चंद्र दिवस के अवसर पर श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी ने किया बुजुर्गों का सम्मान और कन्याओं का पूजन

बिलासपुर :- नगर की सामाजिक धार्मिक संस्था श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर के द्वारा प्रतिवर्ष भगवान श्री झूलेलाल का चालिहा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाती है इसी दौरान एक नई परंपरा का आगाज किया है इस वर्ष प्रति चंद्र दिवस के अवसर पर स्थानीय सेवा सदन श्री मोटूमल भीमनानी सिंधी धर्मशाला में भगवान झूलेलाल का पूजा अर्चना आरती पल्लव अरदास एवं अन्य भक्ति भाव के भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है, कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 12:00 बजे भगवान झूलेलाल जी की सुंदर मूर्ति पर फूलों की माला पहनाकर आरती करके पूज्य बहराणा साहब की अखंड ज्योत प्रजवलित करके की गई, दोपहर 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्ति जिन्होंने भंडारा ग्रहण किया संध्या 6:00 बजे, कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया तिलक लगाया गया आरती उतारी गई वह उपहार भेंट किए गए


इस दरमियान नगर की समस्त 17 सिंधी वार्ड पंचायतों के वरिष्ठ माताएं ईश्वर तुल्य बुजुर्ग जनों का आत्मीय सम्मान किया गया जिसमें उनका तिलक लगाकर आरती उतारी गई, स्वागत किया गया पाखर पहनाकर एवं प्रसाद देकर उनका आशीर्वाद लिया गया इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ बुजुर्ग डॉक्टर टेकचंदानी ने अपने आशीर्वचन,
में कहा कि हमें भी आशीर्वाद की आवश्यकता है कि हम अपना बुढ़ापे में जीवन कुशलता पूर्वक और समाज की सेवा करते हुए बताएं कार्यक्रम में भगवान श्री झूलेलाल श्री गणेश भगवान एवं मां दुर्गा जी की आरती की गई पल्लव पाया गया एवं विश्व🌏कल्याण हेतु अरदास की गई साथ में आम भंडारा का भी आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी, कश्यप कॉलोनी, एवं मसनगंज पंचायत के वरिष्ठ जनो का स्वागत सामान किया गया,

आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में  संस्था के अध्यक्ष जगदीश हरद्ववानी, नानकराम नागदेव रूपचंद डोडवानी जगदीश जज्ञयासी, कैलाश श्यामनानी हरदास आसवानी, इंद्रजीत गंगवानी विजय दुसेजा,गोविंद दुसेजा, कैलाश मलघानी, सुनील आहूजा, कुमार पोपटानी,
शंकर नागदेव, प्रताप नागदेव बृजलाल नागदेव ,उत्तम बोदवानी, नरेश कोटवानी , दिव्या ,मधु अहूजा, प्रिया हरियानी, प्रीति वधवा भारतीय दुसेजा एवं अन्य लोगों का सहयोग रहा