मोबाइल से ठगी करने वाला जामताड़ा का आरोपी कोनी पुलिस की गिरफ्त मेंAnyDesk App के जरिए खाते से 1.99 लाख रुपये की धोखाधड़ी


बिलासपुर, छत्तीसगढ़। थाना कोनी पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी करने वाले जामताड़ा (झारखंड) के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने AnyDesk App डाउनलोड कराकर प्रार्थीया के बैंक खाते से 1,99,778 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 406/2022, धारा 420 भा.दं.वि. एवं 66(D) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई के क्रम में थाना कोनी पुलिस ने विवेचना आगे बढ़ाई।
प्रकरण में प्रार्थीया ने बताया कि उसने मेशू एप के माध्यम से खरीदारी की थी। सामान वापसी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर किसी अन्य मोबाइल नंबर से संपर्क कर आरोपी ने सामान और राशि वापस करने का झांसा दिया। इसके बाद AnyDesk App डाउनलोड कराकर प्रार्थीया के ग्रामीण एवं सहकारी बैंक खाते से 1,99,778 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।
विवेचना के दौरान आरोपी के मोबाइल और बैंक खाते की जानकारी एकत्र की गई। जांच में खाता बाबूधन कर्मकार, निवासी ग्राम झपदाहा, जिला जामताड़ा (झारखंड) के नाम से पाया गया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर उसने एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर बंधन बैंक, राजनगर, वीरभूम (पश्चिम बंगाल) में खाता खोलकर लोगों से धोखाधड़ी कर रकम ट्रांसफर व निकालने की बात स्वीकार की। खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिवत अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि अन्य आरोपी की पतासाजी जारी है।
🚨 कोनी पुलिस की जनअपील
कोनी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि—