बिलासपुर :- सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरो का आतंक रुकने का नाम नहीं लें रहीं है लगातार चोरी कि वारदात हो रहीं है तो दूसरी ओर पुलिस रात्रि गस्त पर बड़े सवाल उठ रहे है थाना सिटी कोतवाली का कार्य शैली पर भी सवाल उठ रहे है मामला श्रीधर मशाला शनिचारी बाजार का है जहाँ श्रीधर वाधवानी खाद्य मशाले का निर्माणकार्य करता है जिसमे खड़ा समाग्रीयो जैसे मिर्ची तेजपत्ता लौंग इलायची सोंठ काली मिर्च धनिया हल्दी दालचीनी और विभिन्न प्रकार के सूखे मेवे इत्यादि का मिश्रण कर मशीन से पिसाई कर के गर्म मशाला निर्माण करने का व्यवसाय करते है उनके दुकान पर इसी महीने 02/12/25 को प्रथम बार चोरी हुई थी जिसमे लगभग 25 हजार नगद पैसा गल्ले से और साथ में दुकान में रखे कच्चा माल लगभग 10 हजार चोर ने चोरी कर ली जिसका पूरा घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है इस पुरे घटनाक्रम कि लिखित शिकायत थाना सिटी कोतवाली को कि गई थी किन्तु थाना सिटी कोतवाली के पास थाना के बाहर चलानी कार्यवाही से फुर्सत नहीं है जो किसी पीड़ित कि शिकायत पर जाँच कर कार्यवाही करे सायद चोरो को पता है कि उक्त थाना को चोरी जैसी घटना पर कार्यवाही के लिये समय नहीं है इसलिए दुबारा 25/12/25 रात्रि को फिर से चोरी करने में सफल रहे इस बार भी लगभग नगद 25सौ और कच्चा माल लगभग 10हजार के आसपास का दुबारा चोरी कर लें गए. इस बार सिटी कोतवाली थाना के अहम् को चोट लग गयी कि आखिर एक ही दुकान पर दूसरी बार चोरी करने कि हिमाकत कैसे हो गई एक बार तो हमने नजरअंदाज कर दिया था पर अब अपनी साख बचाने कार्यवाही करनी पड़ेगी. बिलासपुर पुलिस कप्तान को थाना सिटी कोतवाली प्रभारी को यदि लाइन हाजिर नहीं करते है तो कम से कम सो कॉज नोटिस ही कर के ऐसे गैरजिम्मेदार प्रभारी पर नकेल कसना चाहिए जिससे बहतर पुलिसिंग शहर और क्षेत्र में कायम रह सके