शराब के पैसे नहीं देने पर नगर निगम चालक पर चाकू से हमला


बिलासपुर।
मंगला क्षेत्र के धुरीपारा में शराब के लिए रुपये नहीं देने पर नगर निगम के एक चालक पर धारदार चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धुरीपारा निवासी शनि रजक (21), जो नगर निगम में चालक के पद पर कार्यरत है, रविवार रात लगभग 9 बजे अपने घर के सामने खड़ा था। इसी दौरान लोखंडी निवासी जीत्तू कश्यप उर्फ मोनू वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग करने लगा। शनि द्वारा रुपये देने से इंकार करने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर आरोपी ने अचानक जेब से धारदार चाकू निकाला और शनि रजक पर हमला कर दिया। हमले में चालक की पीठ पर गंभीर चोट आई, जिससे वह लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।
घटना के बाद घायल चालक स्वयं सिविल लाइन थाना पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मारपीट एवं चाकू से हमला करने के आरोप में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।