पंजाबी समाज ने लोहड़ी का पर्व बड़े ही उत्साह के संग मनाया

सेंट्रल गुरुद्वारा स्त्री सत्संग के द्वारा
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
लोहड़ी आई रंग-बिरंगी,
खेतों में लहलहाती ज्वाला जगी,
रेवड़ी-गज्जक की मिठास बिखरे,
दिलों में प्यार की लौ जगी।
पंजाब दी शान, पंजाब दी जान,
भांगड़ा थिरके, गाए मस्ती खान,
अंधेरे को चीर के आया उजाला,
लोहड़ी मुबारक हो, मेरे यारां!


अगले साल फिर मिलें और भी खुशियाँ लाए,
दोस्ती-रिश्ते और मजबूत हो जाएँ,
रब रखे सबको सदा सलामत,
लोहड़ी दी लख-लख वधाई हो जाए! #लोहड़ीकीबधाई
अध्यक्ष मीना सलूजा इंद्रजीत सलूजा सुदेश सलूजा लवनीत लूथरा रिंकी सलूजा और समाजसेवी चंचल सलूजा मौजूद रहे