बिलासपुर –::बिलासपुर सिंधी समाज संवाददाता विजय दुसेजा की रिपोर्ट श्री झूलेलाल अवतरण दिवस चेट्रीचंद्र महोत्सव रामा वैली और आशीर्वाद वैली में 26 मार्च को सिंधी समाज ने बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया,
कार्यक्रम की शुरुआत श्री झूलेलाल साईं जी की पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई उसके उपरांत बाबा आनंद राम दरबार के संत श्री साईं कृष्ण दास जी चकरभाटा वाले साईं जी का पंचायत के अध्यक्ष के द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर साईं कृष्ण दास जी ने पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा का फूलों की माला पहनाकर आशीर्वाद दिया
साई जी के सानिध्य में बहराणा साहब की शोभायात्रा नीकाली
गई जगह-जगह शोभायात्रा का
आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया युवा व महिलाओं के द्वारा भक्ति भरे भजनों पर नृत्य व छैज करते हुए चल रहे थे शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल भक्त कंवर राम साईं टेऊ राम दादा साधु वासवानी जी की सुंदर सजीव झांकी बनाई गई थी जो की आकर्षण का केंद्र थी
शोभा यात्रा का स्वागत रास्ते में आशीर्वाद वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों, रामा वैली परिवार के सदस्यों के द्वारा भी किया गया,
जो की एक सराहनीय पहल दिखी, शोभायात्रा में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर के सदस्य भी जुलूस में शामिल हुए
खराब मौसम के बावजूद समाज की पूरी महिला विंग टीम का सहयोग एवं युवा विंग टीम का उत्साह पूरे कार्यक्रम के दौरान दिखा, शोभायात्रा आशीर्वाद वाली से निकलकर रामा वेली गांधी उद्यान पहुंचकर समाप्त हुई
शोभायात्रा के अंत में श्री झूलेलाल साईं जी की आरती की गई , पल्लव पाया गया भोजन प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया,
कार्यक्रम में . पंचायत के मुखी सतीश टहिल्यानी महिला विंग अध्यक्ष प्राची भक्तानी श्री रामचंद्र प्रेमानी डॉक्टर रमेश कलवानी श्री किशन लाल भक्तानी श्री सुरेश परवानी श्री सुरेश सोडेजा श्री राजकुमार छगानी श्री अनिल सोडेजा श्री मनोज जेसवानी श्री दीपक असवानी एवं पूरी महिला विंग और युवा विंग का भरपूर सहयोग रहा.