बिलासपुर –::स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी कि बिलासपुर शाखा के द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर आधारित श्री दामोदर प्रकाश रामदास जी पुणे के द्वारा एकल नाट्य मंचन की शानदार प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम की शुरुआत देश प्रेम के गीत से की गई वह मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम शुभारंभ किया गया एकल नाट्य मंचन में कलाकार श्री दामोदरदास प्रकाश रामदास जी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर नाटक के माध्यम से प्रकाश डाला किस तरह स्वामी विवेकानंद स्वामी कैसे बने बालपन से लेकर अंत तक पूरी कहानि का सिलसिलेवार अपने बेहतरीन अभिनय से बताया इससे पहले नाटक में ऐसा कहीं नहीं लगा कि खाली एक ही कलाकार है जो स्वामी विवेकानंद व अन्य पात्रों का अभिनय खुद कर रहे हैं उपस्थित सभी दर्शकों को ऐसा लगा मानव हम 200 वर्ष पीछे चले गए हैं और यह सारी घटनाएं हमारे आंखों के सामने घट रही है अपने बेहतरीन अभिनय से सब को बांधे रखा कई ऐसे अनसुनी बातें थी स्वामी जी के बारे में जिनको लोगों को पता नहीं था और उपस्थित 90% लोगों को स्वामी जी के जीवन के बारे में पहली बार पता चला नाटक तो बहुत मंचन होते हैं लेकिन ऐसा जीवन को बदलने वाला एकल मंचन करके कहानी को बताने वाला पहली बार नाटक देखा लोगों ने और स्वामी जी के किस तरह उन्होंने अपने जीवन में परेशानियां देखी तकलीफें देखी देश से लेकर विदेश तक जो उनका अनुभव था सारा उन्होंने नाटक के माध्यम से विस्तार से बताया वाकई में स्वामी जी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं आज की पीढ़ी को स्वामी जी के किताबें पढ़नी चाहिए वह उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए तभी हमारा देश विश्व गुरु बन सकता है आज के दौर के राजनीती पर कटाक्ष करते हुए कहा की आज कि राजनीतिक जात पात और धर्म पर आधारित हो गई है किसी को देश की चिंता नहीं है ऐसे लोगों को ऐसे नेताओं को स्वामी जी का जीवन पर आधारित यह नाटक देखना चाहिए सिर्फ जयंती पर हमारे महापुरुषों को माला पहनाकर वह दो बातें बोलने से देश का भला नहीं होने वाला है बल्कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर देश का भला हो सकता है इस सफल नाट्य मंचन के लिए उपस्थित दर्शकों ने आयोजक मंडल को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाए दी. वह स्वामी जी के जीवन को धरातल पर उतारने वाले कलाकार का भी स्वागत और सम्मान किया गया सभी ने इस नाटक की भूरी भूरी प्रशंसा की नाटक समापन के बाद पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा ने
जाकर कलाकार को बधाई व शुभकामनाएं दी आयोजक गणों से कहा कि ऐसे नाटक बिलासपुर में और होने चाहिए जिससे यहां के लोगों को अपने महापुरुषों के बारे में पता चल सके और उनके बताए सदमार्ग पर चलकर देश समाज के हित में काम करे.
इस आयोजन को सफल बनाने में स्वामी विवेकानंद शाखा बिलासपुर इकाई इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिलासपुर
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत पंचायत और समस्त समाज का विशेष सहयोग रहा इनमें प्रमुख हैं आज के एकल नाट्य मंच के आयोजन में हमारे सिंधी समाज के गणमान्य जनों ने भी इसमें बढ़चढ़ हिस्सा लिया जिनमें प्रमुख रूप से डॉ ललित मखीजा , डॉक्टर ओम मखीजा,डाक्टर प्रशांत द्विवेदी,
सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पीएन बाजाज संरक्षक किशोर गेमनानी समाज के वरिष्ठजन मुरली नेभानी, विनीता, भावनानी रूपचंद डोडवानी मोती गंगवानी, श्यामलाल थावरानी,मोहन जेसवानी रेखा आहूजा मनोहर आहूजा राकेश चौधरी गोवर्धन मोटवानी सुनील आहूजा