बिलासपुर : पूज्य सिंधी पंचायत शनिचरी पड़ाव के द्वारा चेट्री-चंड्र महोत्सव के पावन अवसर भक्ति उत्साह के साथ तीन दिवसीय अखंड पाठ साहब का आयोजन रखा गया जिसका भक्ति भाव के साथ श्रद्धा पूर्वक समापन हुआ। समापन दिवस पर प्रातः सांई झूलेलाल जी की भक्ति पूजा ,अर्चना , माल्यार्पण, एवं गुरु ग्रंथ साहब पर माल्यार्पण किया. सुबह 10 बजे से भाई वरियाराम दरबार शनिचरी पड़ाव में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में भाई गोपीचंद हिरवानी (चकरभाटा )एवं भाई अमरलाल वाधवानी, कोमल वाधवानी, के द्वारा कीर्तन एवं गुरबाणी एवं भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
उनके द्वारा गाए भक्ति गीतों
१-पल्ले ते आयो मुहींजो लाल सभई चओ जय झूलेलाल…..
२-ज्योतिन वारा लाल मुखे पंहिजे चादर में ढंक जाए , …..चादर में ढंक जाए सुंहीणा साईं मुखे पंहिजे चरणन मे रख जायें…..
३-बेडीय वारा अदा डे मुंहाणा, लाल ते,थी वंन्या,लाल ते,थी वंन्या…….वंन्या मां त पल्लव पायढ् थी वंन्या बेडीया वारा अदा डे मुंहाणा लाल ते थी वंन्या, लाल ते थी वंन्या, वंन्या मां त अखो पायढ थी वंन्या……
४ सांईय जे,दर ते जे को नचंदो तंहिजो भाग्य खुलंदो,जेको बहराणो मत्थे थे खडी् पाढ् नचंदो…… जैसे अनेक भक्ति पूर्ण भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे।
दोपहर 12:00 तीन दिवसीय अखंड पाठ साहब का समापन भोग साहब के साथ भाई अमरलाल वाधवानी एवं भाई गोपी हिरवानी के सानिध्य में संपन्न हुआ. आरती अरदास पल्लव पहनकर इष्ट देव साईं झूलेलाल एवं गुरु ग्रंथ साहब के समक्ष सर्वधर्म समाज की मंगल कामनाओं के लिए अरदास की गई ।
उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक मत्था टेक कर साईं झूलेलाल जी एवं गुरु ग्रंथ साहब जी के समक्ष पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि खुशहाली बेहतर स्वास्थ्य सुख शांति की प्रार्थना मंगल कामनाएं कर सभी ने आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को समाज के वरिष्ठ रूपचंद डोडवानी ने… इष्ट देव साईं झूलेलाल जी के 1073 वे जन्मोत्सव चेट्रीचंड्र महोत्सव की बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए – समाज के सभी लोगों से सविनय आग्रह किया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, एवं सिंधी भाषा संस्कृति एवं सभ्यता के लिए हम सभी को मिलजुल प्रयास करना चाहिए जिससे समाज में आपसी एकता एवं सौहार्द सदैव बना रहे। पूज्य सिंधी पंचायत शनिचरी पड़ाव के अध्यक्ष गोपी ठारवानी ने चेट्रीचंड्र महोत्सव की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा धार्मिक सामाजिक आयोजनों मे समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है जिससे आपसी मेल मुलाकात होता रहे। कार्यक्रम समापन पश्चात सभी के लिए प्रसाद एवं आम भंडारे की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन दिलीप जगवानी के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन प्रीतम दास नागदेव ने किया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ रूपचंद, डोडवानी पंचायत अध्यक्ष गोपी ठारवानी , प्रीतम दास नागदेव , प्रकाश आडवानी, मुरली मलघानी, राधेश्याम मलघानी, फेरु आडवाणी, दिलीप जगवानी,किशनचंद रामानी, आवतराम मोहनानी, प्रकाश शिवदासानी, गोपी मलघानी, अशोक चावला, लक्ष्मणदास हर जानी, दयाराम साधवानी, सहजराम मलघानी ,नवल बोदवानी, विजय हरियानी,अशोक नत्थानी, अनिल आहूजा, अनिल हरजानी ,राजा नंदवानी ,विक्की शामनानी, महिला विंग से सरिता डोडवानी कोमल वाधवानी , आशा नागदेव,सरला भोजवानी, वर्षा वाधवानी, लाजवंती खुशलानी, आशा चावला,शांति बत्रा, मीरा मलघानी, कौशल्या जगवानी, रोशनी साधवानी, मीरा हरजानी, दीपा रामानी, सुमन वाधवानी शिखा नत्थानी ,प्रिया जगवानी,आदि के साथ भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे!