वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल जी एवं परम पूज्य संतो के आशीर्वाद से पूज्य सिंधी पंचायत महावीर का 11 दिवसीय कार्यक्रम चंड्र जो मेलो का भव्य समापन

बिलासपुर पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर के अध्यक्ष विजय रोहरा, कार्यकारी अध्यक्ष अजय जयसिंघानी एवं समाज के सेवादारी प्रेम प्रकाश मध्यानी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल जी एवं परम पूज्य संतो के आशीर्वाद से पूज्य सिंधी पंचायत महावीर का 11 दिवसीय कार्यक्रम चंड्र जो मेलो का भव्य निर्विघ्न समापन हुआ और कार्यक्रम में 7 हज़ार से ज्यादा लोग शामिल हुवे

महासचिव बंटी जुमनानी, महामंत्री राम जादवानी, कोषाध्यक्ष तरुण लखवानी, प्रवक्ता गौरव नागदेव ने बताया कि इन 11 दिनों में अनेकों सेवाकार्य हुवे जिसके अंतर्गत

  1. लगातार 8 दिन तक शानदार प्रभात फेरी
  2. भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति स्थापना करके रोज सुबह शाम आरती व पल्लव
  3. रोज रात निःशुल्क प्रसाद वितरण (स्वल्पाहार)
  4. लगातार 8 दिन तक स्थल सांस्कृतिक कार्यक्रम व गेम्स
  5. निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ
  6. कुल 106 लोगों को 77 हज़ार मूल्य की निःशुल्क दवा वितरण
  7. रक्त दान शिविर में रिकार्ड 102 यूनिट रक्तदान
  8. होनहार 20 छात्रों का सम्मान और गेम्स के 60 विजेताओं को गिफ्ट
  9. शानदार 56 भोग कार्यक्रम
    10 108 महा आरती
  10. सेसा एवं शरबत वितरण
  11. बहराणा साहिब की पूजा व भव्य शोभायात्रा
  12. बच्चों की दुनिया
  13. टिप्पणा विमोचन
  14. फ़ोटो फ़्रेम विमोचन
  15. सुनील मनुजा & पार्टी का धमाकेदार कार्यक्रम व मनमोहक झांकिया
  16. आमसभा जंहा सभी के समक्ष आय व्यय की ऑडिट रिपोर्ट एवं संशोधित बायलॉज का पठन
  17. रात जो वेलो (गाला डिनर) जंहा मेनू में 24 प्रकार की डिश रखी गयी थी
  18. पंचायत के डिजिटल एप और वेबसाइट का निर्माण
  19. महिला विंग का पुनर्गठन
  20. युवा विंग का गठन
  21. समाजसेवी संस्थाओं, पूज्य पंचायतों, समाजसेवियों का सम्मान
  22. सनातन संस्कृति के अनुरूप सिंगिंग, डांसिंग एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
  23. उपस्थिति 7 हज़ार से ज्यादा लोगों को रही

उपाध्यक्ष सतीश पमनानी एवं राजकुमार गुनवानी ने जानकारी दी कि मुख्य कार्यक्रम में परम पूज्य संत साईं लाल दास, निरंकारी पंथ के महात्मा गुरबख्श सिंह कालरा सहित प्रमुख राजनीतिज्ञ श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री श्रीचंद सुंदरानी, सी. ए. अमित चिमनानी, श्री विशाल शर्मा, श्री नानू ठाकुर, श्री सहदेव व्यवहार एवं सामाजिक संस्थाएं बढ़ते कदम, पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत व महिला विंग एवं युवा विंग, भारतीय सिंधु सभा व महिला विंग एवं युवा विंग, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, चेट्री चंड्र महोत्सव समिति, संत कंवर राम नगर युवा परिषद, सारथी, दिव्य ज्योति, श्री राम मंडली एवं युवा मंडली, सिंधु यूथ चैनल के साथ ही पूज्य पंचायतों शंकर नगर शांति नगर, लाखेनगर, कंधकोट, बैरन बाजार, फाफाडीह, बजाज कॉलोनी, भोईपारा, तारवानी परिवार सहित 7 हज़ार से ज्यादा गणमान्य नागरिक शामिल हुवे कार्यक्रम की तैयारी में पिछले एक महीने से प्रमुख रूप से कन्हैया लाल वाधवानी, संतोष माधवानी, राजेश वाधवानी, सुरेश मलंग, किशोर बत्रा, हरेश डोडवानी, पंकज चिजवानी, राजू चंदानी, दीपक खटवानी, प्रेम नारायणी, राकेश गोपलानी, राहुल तलरेजा के साथ ही महिला विंग एवं युवा विंग सेहत अनेक सेवादारी सेवाकार्यो को पूर्ण करने में सहयोग दे रहे थे।