सद्भावना मंच सदस्यों ने खंडवा रेल्वे जंक्शन का नाम श्री दादाजी धाम किये जाने की रखी मांग। स्टेशन मास्टर जी. एल. मीना को माननीय प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय रेल मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।

खंडवा (म.प्र.) : दिल्ली से मुंबई मार्ग पर स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन खंडवा जंक्शन का नाम परिवर्तित कर श्री दादाजी धाम किये जाने की मांग सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय रेलवे मंत्री माननीय श्री अश्विनी वैष्णव जी से ज्ञापन खंडवा स्टेशन मास्टर श्री जीएल मीना को सौप कर की गई। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने ज्ञापन का वाचन कर कहा कि जिस तरह इलाहाबाद जंक्शन का नाम प्रयागधाम, गोटेगांव जंक्शन का नाम श्री धाम, मध्य प्रदेश के हबीबगंज जंक्शन का नाम रानी कमलावती, होशंगाबाद जंक्शन का नाम नर्मदापुरम परिवर्तित कर किया गया है। इस परिवर्तन से सारा देश एक साथ है एवं स्थानीय रहवासियों की मंशा को देखते हुए प्रधानमंत्री, केंद्रीय रेल मंत्री व्दारा समाधिस्थ अवधूत संत श्री दादाजी धूनीवाला के नाम से प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खंडवा रेल्वे जंक्शन का नाम भी श्री दादाजी धाम किया जावें। इस दौरान उपस्थित मंच के आनंदपाल तोमर पूर्व डीएसपी, प्रमोद जैन, डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, सुनील जैन, चंद्र कुमार सांड, गणेश भावसार, सुरेन्द्र गीतें, कमल नागपाल, एनके दवे, निर्मल मंगवानी, डॉ. मुरली कोडवानी आदि सदस्यों व्दारा ज्ञापन प्रेषित कर खंडवा रेल्वे जंक्शन का नाम श्री दादाजी धाम किये जाने की मांग की हैं।