21वॉं बार रक्तदान करने पर मनोज हुए संसदीय सचिव के हाथों सम्मानित

बिलासपुर –::तखतपुर से संतोष ठाकुर की रिपोर्ट नवरात्रि के पावन अवसर पर देश के महान क्रांतिकारी शहीदों को समर्पित करते हुए शिक्षक मनोज कश्यप ने 21वॉं बार स्वैच्छिक रक्तदान किया। निस्वार्थ भाव से निशुल्क रक्तदान करने के लिए डाँ. रश्मि आशीष सिंह ठाकुर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक तखतपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुन्ना श्रीवास अध्यक्ष नगर पालिका परिषद तखतपुर और जितेन्द्र पाण्डेय सभापति जिला पंचायत बिलासपुर भी मौजूद रहे। 21बार रक्तदान करने वाले मनोज कश्यप ने कहा कि समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण किसी की जान नहीं जानी चाहिए। जब हर एक इंसान का यही लक्ष्य होगा,तब हम कह सकेंगे कि सही मायने में हम इंसान कहलाने के लायक हैैं। मदद करने के लिए केवल धन की जरुरत नहीं होती,उसके लिए एक अच्छे मन की जरुरत होती है। कभी भी हमारा उद्देश्य रक्तदान के आंकड़ों को बढ़ाना नहीं है अपितु उन लोगों को जागरूक करना है। जो सक्षम होते हुए भी अपने रिश्तेदार,परिवार तथा समाज के लोगों को मदद करने से कतराते हैं, उन युवाओँ को जागरूक करना जो सिर्फ कुछ काम करने तक ही सीमित नहीं है अपितु रक्तदान जैसे भी कार्य को अंजाम दे सकती है,और अब हमारे रक्तदान करने का मात्र एक उद्देश्य है। रक्तदान जागरूकता जो क्योंकि जागरूकता ही समाधान है।