जय महाकाली धाम मंदिर में आयोजित हुआ विशाल भंडारा।

खंडवा (म.प्र.) : छैगांव माखन स्थित प्रसिद्ध आस्था केंद्र जय महाकाली धाम मंदिर प्रमुख जगदीश माताजी के सानिध्य में 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्र पर्व आस्था एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा हैं। पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन दर्शनार्थ उपस्थित हो रहे है। आज मंगलवार को महामाई का विशाल आम भंडारा आयोजित हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं दूर दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी प्राप्त की। यह जानकारी देते हुए माता भक्त निर्मल मंगवानी ने बताया कि नव दिवसीय महोत्सव के दौरान मंदिर में 9 दिनों तक माताजी की अखंड ज्योत का प्रज्ज्वलन, देवी जी का निरंतर पाठ किया जा रहा है। पर्व के दौरान सोमवार को अनेक माता के भक्तों की उपस्थिति में दिव्य महाकाकड़ा आरती का आयोजन हुआ। आज मंगलवार को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक विशाल आम भंडारा आयोजित हुआ। विशाल भंडारा में प्रबंध कार्यकारणी समिति के सर्व श्री रामेश्वर बाबा, लखन गोलकर, अनिल नामदेव, माखन भाई, इंदरसिंह तंवर, भरत भाई, खेमेश कुशवाह, सुरेंद्र सिंह चौहान, निर्मल मंगवानी, संजय अग्रवाल, निर्मल मंगवानी, गोपाल भास्करे, धर्मेंद्र वर्मा, विजय चौधरी, जसवंत सिंह, सुरेश, राहुल गोलकर, राकेश महाजन, रामेश्वर गोलकर, प्रदीप जामले, महाकाली युवा संगठन छैगाव माखन के समस्त सदस्यगणों का सहयोग प्राप्त हुआ।