बिलासपुर : सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा आज अष्टमी के दिन 27 खोली स्थित जंगल मितान संस्था के सानिध्य में चल रहे निशुल्क महिला सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र में कन्या पूजन पश्चात् एक प्रशिक्षित महिला को आत्म निर्भर बनाने हेतु एक सिलाई मशीन भेंट की। सिलाई मशीन भेंट करते हुए शहर के ऑक्सिजन मेन राजेश खरे जी ने कहा कि आज के कड़े प्रतियोगी युग में किसी युवती अथवा महिला को प्रशिक्षित कर उसे स्वालंबी बनाना ही सच्चा कन्या पूजन है, इस पावन अवसर पर जंगल मितान के अध्यक्ष अखिलेश प्रदीप बाजपेई , एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहूजा , महेंद्र माखीजा , विकास सुल्तानिया , विनीता चिमनानी , माधव मजूमदार व सतराम जेठमलानी की सहभागिता रही।