भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।

बिलासपुर : भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के द्वारा सिंधी कॉलोनी पूज्य पंचायत भवन मे बैठक हुई जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत इष्ट देव झूलेलाल साईं की मूर्ति में दीप प्रज्वालित व माला अर्पण द्वारा की गई। नीतू लद्दानी ने भजन से शुरुआत की जिसमे बड़ी संख्या मे महिलाये शामिल हुई बैठक मे राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी,सेन्ट्रल पंचायत की अध्यक्ष राजकुमारी मेहनी भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष गरिमा शहनी और उपस्थिति महिलाओ की सर्व सम्मति से चुनाव किया गया जिसमें सिंधी कॉलोनी की महिला विंग के अध्यक्ष बनी सोनी बहरानी जो निर्विरोध चुनी गए। बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें 31 मार्च को बड़ी संख्या में बिलासपुर से सदस्य भोपाल जा रहे हैं हेमू कलानी शताब्दी उत्सव मनाने हेतु, यह बहुत ही बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है । जिसमें हर क्षेत्र से जुड़े समाज के लोग व संत उपस्थित रहेंगे
चेटीचंड के अवसर पर आयोजित छेज प्रतियोगिता में विजेता रहे महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमे तोरवा ग्रुप, सरकंडा, जूना बिलासपुर, सिंधी कॉलोनी और बच्चों के ग्रप शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला विंग की कंचन मलघानी, पुष्पा मोटवानी, भारती सचदेव, सीमा टेकवानी सुलोचना चावला, सुनीता भोजवानी, बॉबी पर्यानी, सोनी जैसवानी, दयालानी, अंजू बजाज, कशिश लालचंदनी, अंजू आर्य, लक्समी बहरानी, काजल भगवानीआशा जेसवनी, पूनम बजाज उपस्थित रहे।