खंडवा (म.प्र.) : सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा महावीर जयंती को अहिंसा दिवस घोषित करने तथा इस दिन मांस विक्रय, शराब विक्रय, वधशालाए बंद रखे जाने की मांग देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ट्वीट एवं इमेल भेजकर की गई है। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन एवं सदस्यों ने ट्वीट एवं ईमेल कर कहा कि महावीर जयंती हमें अहिंसा परमो धर्म और जियो और जीने का संदेश देती है अतः इस दिन को प्रदेश में अहिंसा दिवस घोषित कर इस दिन मांस विक्रय, शराब विक्रय, वधशालाए बंद रखी जावें। यह मांग करते हुए पूर्व डीएसपी आनंदपाल तोमर, प्रमोद जैन, डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, सुनील जैन, चंद्र कुमार सांड, सुनील चौरे उपमन्यु, सुरेंद्र गीते, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, एमएम कुरैशी, देवेंद्र जैन, प्रियंक पाठक, अतुल सिंह रावत,रजत सोहनी, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य, मुरली कोडवानी आदि सदस्यों व्दारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ट्वीट एवं ईमेल किया गया है।