बेरोजगारी भत्ता योजना में प्रथम दिन जिले में हुए 314बेरोजगार पंजीकृत


बिलासपुर…. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा घोषित बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने मची है होड़. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त संख्या प्रथम दिन ही तीन सैकड़ा पार कर दिया है नगर पंचायत बिल्हा एवं बोदरी द्वारा 4अप्रैल और रतनपुर में 5अप्रैल को आवेदनो के प्रमाण पत्रों सत्यपान हेतुनिर्धारित स्थल  एसएमएस के माध्यम से सुचना दे दी गई है. वे आवेदक जो बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन करने इच्छुक है एवं निर्धारित योग्यता एवं शर्ते पूर्ण है वे वेबसईट www.berogaribhatta.cg.nic.in में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है बेरोजगारी भत्ता केलिए पात्रता की शर्ते निम्नानुसार है
1)आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होनाचहिये
2)आयु 1april2023को 18 से 35वर्ष  तक हो
3)12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो
4)1अप्रैल 2023 को 12वीं या उच्च योग्यता पुराना जीवित रोजगार पंजीयन होना अनवार्य है
5)स्वयं के आय का कोई स्त्रोत नहीं तथा परिवार का वार्षिक आय 2.5लाख रूपए से अधिक न हो. परिवार से तात्पर्य है पति पत्नी एवं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता पिता.

बेरोजगार भत्ता योजना शर्ते एवं पात्रता प्रारूप