पाकिस्तान में आर्थिक संकट आसमान छू रहा, 800 रुपये में नींबू, 250 रुपये दर्जन बिक रहा केला।

देश दुनिया : पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है, आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में हालात काफी खराब हो चुके हैं। रोजमर्रा जरूरतों की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल से लेकर खाने-पीने तक की चीजों की कीमतों में आग लगी हुई है। महंगाई काफी होने की वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार, नींबू की कीमतें 200 पाकिस्तानी रुपये प्रति 250 ग्राम चल रही हैं। इस हिसाब से एक किलो नींबू इस समय पाकिस्तान के कई शहरों में लगभग 800 पाकिस्तानी रुपये में बिक रहा है। वहीं, लहसुन की बात करें तो यह 160 पाकिस्तानी रुपये में 250 ग्राम की दर से मिल रहा है। एक किलो लहसुन की कीमत 640 पाकिस्तानी रुपये हो गई है। पाकिस्तान को IMF से कर्जा भी नहीं मिल पा रहा है, बेइंतहा बढ़ती महंगाई से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है।