पाठ्यक्रमों मे शामिल होंगे सिंधी वीर सपूत

बिलासपुर /भोपाल एम.पी –:::भारतीय सिंधु सभा का महा अधिवेशन भोपाल में आयोजित किया गया जिसमें हर राज्य के सिंधियों ने महा सम्मेलन में पहुंचे यह आयोजन हेमुकालानी (1923 -2023)जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल हुए कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि संघ प्रमुख संचालक श्री मोहन भागवत, विशिष्ट अतिथि श्री शिवराज सिंह चौहान व सिंधी संत महामंडलेश्वर हनसराम जी व शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल उपस्थित देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
सिंधी भाषा संस्कृति पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें कई राज्यों की टीम ने प्रस्तुति दी जिसमें बिलासपुर की टीम ने नृत्य कि प्रस्तुति दी जिसमें
साक्षी, आकांक्षा,तान्या ,मिस्त्री ,भूमि ,खुशी, रेनू, कुसुम, निकिता, हर्षा, ने नमामि सिंधु पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा विभाजन कृतिम था ,सिंधी भारत से भारत ही आए उन्होंने अपने पराक्रम व मेहनत से खुद की पहचान बनाई है अपने समय अपने भाषा व संस्कृति को कायम रखते हुए हर समाज मिलकर आगे बढ़ेगा तभी हम भारत को एक विश्वगुरू फिर से हम मिलकर ही बना सकते हैं।*
शिवराज सिंह चौहान ने की कई बड़ी घोषणाएं 1) सिंधी भाषा संस्कृति सबसे प्राचीन है इसके महत्व को देखते हुए भोपाल में संग्रहालय की स्थापना
2)शहीद हेमू कलानी के प्रतिमा जबलपुर इंदौर में स्थापना
3)सिंधी अकादमी के बजट 36लाख रह गया था उसे 5करोड़ करने की घोषणा
4)सिंधु दर्शन यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को 25 हजार अनुदान
5) पट्टे पर कम प्रतिशत पर जमीन देने की व्यवस्था जिससे व्यवसायिक स्तर पर भी अधिक से अधिक समाज उन्नति करें।

कई राज्यों से भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्य रूप से अशोक निहलानी प्रदेश अध्यक्ष ,चेतन तारवानी युवा अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी सुषमा जेठनी छत्तीसगढ़ महिला विंग अध्यक्ष ,बिरादरी पंचायत अध्यक्ष सुरेश सिदारा,
जवाहर लाल सचदेव, सुरेश सिदारा, ईश्वर भारती, अनिल राघवानी, मोहन जैसावानी, डीडी आहूजा व महिला विंग से साची खटवानी, सुलोचना छतीजा, हर्षा पिंयानी, नीलू गिड़वानी, दीपा सचदेव,
चंदा ठाकुर, सीमा टेकवानी, पुष्पा मोटवानी, भूमि पंजवानी, अंजलि रावलानी, पूनम जीवनानी,
सुलोचना चावला, शशि भारती,डिम्पल शर्मा, प्राची सजनानी, साची थड़ानी, पूनम बजाज, भारती सचदेव,सोनी बहरानी, प्राप्ति वाशनी, बबिता रोहरा, सुनीता तीर्थंनी आदि उपस्थित रहे