पूज्य सिंधी पंचायत रामा वेली के द्वारा चंद्र महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बिलासपुर : पूज्य सिंधी पंचायत रामा वेली/ आशीर्वाद वैली में हर माह की तरह इस माह भी चंद्र महोत्सव हर्षोऊल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:30 बजे भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति पर फूलों की माला पहना कर दीप प्रज्वलित करके की गई। इस अवसर पर महिला विंग के सदस्यों के द्वारा कई भक्ति भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई पंचायत के सदस्यों के द्वारा भी भगवान झूलेलाल जी के कई गीत गाए गए जिसे सुनकर उपस्थित सभी भक्तजन झूम उठे , कार्यक्रम के आखिर में श्री झूलेलाल साईं वरुण देवता की आरती की गई पल्लव पाया गया। विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई प्रभु का प्रसाद आम भंडारे का भी आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने मे समाज के सभी परिवार जनों का पूर्ण सहयोग रहा पूज्य सिंधी पंचायत रामा व आशीर्वाद वैली के आदरणीय अध्यक्ष श्री सतीश टहिल्यानी जी ने बताया कि हर माह हमारे रामा वैली आशीर्वाद वैली पंचायत में चंद्र महोत्सव का कार्यक्रम पिछले 5 माह से किया जा रहा है जिसमें समाज के पुरुष वर्ग महिला वर्ग एवं बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रहती है एवं प्रयास रहेगा कि हर माह चंद्र महोत्सव कार्यक्रम को और विस्तार एवं भव्यता के साथ इसे मनाया जाए जिससे हमारी सभ्यता हमारी संस्कृति हमारी सिंधी भाषा का महत्व एवं विस्तार होता रहे। रामा वेली आशीर्वाद रैली महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्राची भक्तानी जी ने भी अपनी पूरी महिला विंग के साथ इस कार्यक्रम को दिशानिर्देश करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया एवं कार्यक्रम में युवा विंग टीम का भी पूर्णता सहयोग रहा।