मैत्री पथ संगठन के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क न्यूरोथेरपी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

बिलासपुर : 22अप्रैल को मैत्री पथ संगठन के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क न्यूरोथेरपी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में श्री रमना मूर्ति /अध्यक्ष , श्री श्रीनिवास / सचिव , आंध्र समाज , श्री N V राव, प्रिन्सिपल / आंध्र समाज स्कूल , श्री मुकेश राव, युवा संगठन भाजपा, सांसद प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। आज के भाग़म भाग जीवन शैली में लगभग हर व्यक्ति किसी ना किसी स्वस्थगत परेशानी से झूझ रहा हैं। आधुनिक चिकित्सा पद्धति में इन रोगो का उपचार तो है किंतु सम्पूर्ण समाधान नही है। ऐसे में व्यक्ति वैकल्पिक चिकित्सा में अपनी स्वस्थ परेशानियों का समाधान ढूँढता है । और इसी प्रकार की चिकित्सा पद्धति है “न्यूरोथेरपी” जिसमें दावा रहित चिकित्सा गम्भीर और जटिल बीमारियों के लिए भी सम्भव है ।

यद्यपि यह चिकित्सा पद्धति बहुत प्राचीन है किंतु समय के साथ यह प्रायः लुप्त हो चुकी थी । इसे पुनर्जीवित करने का श्रेय स्वर्गीय लाजपत राय मेहता को जाता है । उन्ही के प्रयासो से यह चिकित्सा पद्धति अपने वर्तमान स्वरूप में है । अब इस चिकित्सा पद्धति के थेरपिस्ट जगह जगह में अपनी सेवा दे रहे है। अपने सौभाग्य विषय है कि बिलासपुर में भी श्री मुरली मनोहर कुंभकार, वरिष्ट न्यूरो थेरपिस्ट , छत्तीसगढ़ न्यूरोथेरपिस्ट प्रमुख , अपनी सेवाए इस चिकित्सा पद्धति के माध्यम से दे रहे है।
मैत्री पथ संगठन की ओर से एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है । इस शिविर में 55 से 60लोगों ने लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए के श्रीमती प्रमिला , श्रीमती अर्चना चौधरी, श्रीमती रत्नालता , श्रीमती वंदना भांगे, श्रीमती कल्पना गुप्ता , श्रीमती रेखाआहूजा , श्री पी चक्रदीप , श्री शमभू चक्रवर्ती का सहयोग रहा।