मैहर स्टेशन का विकास किया जाएगा : डीआरएम।

मैहर/म.प्र. (विजय थावानी) : मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति पश्चिम मध्य रेल जबलपुर कार्यालय में विगत दिनों आयोजित बैठक में सदस्य भाई बलराम जग्यासी द्वारा दिए गए प्रस्तावो पर डीआरएम श्री विवेक शील ने चर्चा उपरांत सदस्य बलराम जग्यासी को अवगत कराया कि मैहर स्टेशन के प्लेटफार्म में शेड वृद्धि एवं प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य स्वीकृत हैं अति शीघ्र निर्माण प्रारंभ किए जाएंगे स्वचालित सीढ़ी लगाने हेतु कार्य अंब्रेला वर्क में स्वीकृत हुआ है एवं प्लेटफार्म नंबर तीन की तरफ बाहर नया बुकिंग कार्यालय, एप्रोच रोड तथा सर्कुलेटिंग एरिया का विकास कार्य अंब्रेला वर्क स्वीकृत किया जा चुका है साथ ही मैहर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित करने हेतु भी चयनित किया गया है जिसके लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की जा चुकी है कार्य योजना में आधुनिक सुविधाओं सहित अन्य विकास के कार्य किए जाएंगे! मैहर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव सुझाव नोट किया गया है एवं रीवा से पूरी नई ट्रेन वाया मैहर ,कटनी, शहडोल बिलासपुर, रायगढ़ चलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही का विचार किया जाएगा समय-समय पर चलने वाली आवश्यकता अनुसार विशेष गाड़ियों का ठहराव मैहर स्टेशन पर दिया जाता है भाई बलराम जाग्यासी ने रेल अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए नवरात्र मेले में रुकने वाली रीवा जबलपुर शटल घुनवारा हाल्ट स्टेशन में स्थाई स्थानक प्रारंभ करने की मांग की डीआरएम ने आश्वासन दिया।