खंडवा (म.प्र.) : रमा कालोनी रोड सिंधी कालोनी स्थित आशापुरा माता मंदिर में मंदिर प्रमुख लालू बाबा जी के सानिध्य में गुरुवार 11 मई को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन बड़ी श्रद्धा पूर्वक होगा। यह जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि संगीतमय सुंदरकांड पाठ का वाचन रात्रि 8 बजे से न्यू सावन म्यूजिक ग्रुप खंडवा के साथी कलाकारों द्वारा होगा। सुंदरकांड के मध्य भक्तिमय गीतों भजनों की सुंदर प्रस्तुतियों भी होगी। माता के भक्तों से लाभ लेने अपील मंदिर समिति के नवीन गंगवानी, भानु गंगवानी, राजू गुप्ता, विशाल साहनी, भरत गंगवानी, ताराचंद कृपलानी, गोलू कृपलानी, महेंद्र किशनचंद विशनानी, निर्मल मंगवानी, डाम नावानी, मनोज खेटपाल, संजू चंदानी, हरीश मलानी, मुकेश, सोनू मेठवानी, हरू आसवानी आदि सदस्यों ने की है।