बिलासपुर : डीपी विप्र महाविद्यालय में 30 अप्रैल रविवार को राष्ट्रीय व्याख्यान माला का का आयोजन रखा गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता अयोध्या उत्तर प्रदेश से पहुंचे मानस मर्मज्ञ नरेंद्र देव शुक्ला थे, जिन्होंने शबरी राम संवाद पर कहा कि भगवान को भाव की भूख होती है ।भगवान को प्राप्त करने का भाव भक्ति श्रद्धा समर्पण है । जिसमें भक्त अपनी ईश्वर को पूरी शक्ति से पकड़े रहता है दिन रात उसकी आराधना करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रशासन समिति के दानदाता सदस्य राजकुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय व्याख्यान माला के विषय शबरी राम संवाद पर कहा की श्री राम हमारे संस्कृति के मर्यादा के संचालक हैं। उनका मर्यादित जीवन हम सबको आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है ।महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ श्रीमती अंजू शुक्ला ने शबरी राम संवाद विषय पर कहा कि श्री राम कथा अगम्य एवं अगोचर है रामकथा में सरसता का भाव निहित है।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एम एस तंबोली ने तथाआभार डॉक्टर सुरुचि मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टर मनीष तिवारी,डॉक्टर विमल पटेल। अविनाश सेठी,डॉक्टर एम एल जयसवाल , डॉक्टर विवेक अंबालकर, ए श्री राम, डॉक्टर शिखा पहरे,डॉक्टर आभा तिवारी, तोशीमा मिश्रा ,प्रो किरण दुबे, प्रदीप जयसवाल,ईश्वर सूर्यवंशी ,सागराम चंद्रवंसी सहित सभी प्रोफेसर और कर्मचारी उपस्थित थे।