माउंट आबू राजस्थान के मधुबन से आने वाली सिंधी समाज की महिलाओं का अनुभव समारोह।

बिलासपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तोरवा में माउंट आबू राजस्थान मधुबन से आने वाली सिंधी समाज की महिलाओं का अनुभव समारोह रखा गया जिसमें महिला समाज की मुख्य अध्यक्षता आदरणीय विनीता भावनानी जी भी उपस्थित रही इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश से आई हुई मिथिलेश दीदी जी ने भी सभी को मधुबन धरा के महत्व तथा परमात्मा का सत्य परिचय देते हुए कहां की मधुबन वास्तव में परमात्मा शिव की जन्मभूमि है जहां पहुंचकर सच्चे सुख शांति की अनुभूति होती है तथा शिव गुलजार भवन तोरवा की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी राखी दीदी जी एवं ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा दीदी जी भी उपस्थित रही तथा लगभग 80 लोग उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे आदरणीय विनीता भावनानी जी ने अपना मधुबन का भाव विभोर अनुभव सुनाते हुए कहा कि हमारा भारत पूरे विश्व में एकमात्र तीर्थ स्थान है और उन तीर्थ स्थानों में भी सबसे बड़ा तीर्थ स्थान मधुबन है जहां पर स्वयं भगवान आते हैं मधुबन वास्तव में इस कलयुग की दुनिया में सब को सुख शांति पहुंचाने वाली सच्ची तीर्थ स्थान जहां पहुंचकर मन को शांति की अनुभूति होती है, सारे दुख समाप्त हो जाते हैं हम दुनिया की सारी दुख देने वाली बातों को भूल जाते हैं ऐसा सच्चा सच्चा तीर्थ स्थान मधुबन है और आदरणीय भावनानी जी के भावनाओं को सभी मधुबन जाने वाले महिलाओं द्वारा सराहना किया गया और उन्होंने भी मधुबन को विश्व का सच्चा सच्चा तीर्थ स्थान कहां आदरणीय ब्रम्हाकुमारी राखी दीदी जी ने भी मधुबन का महत्व बताते हुए कहा कि मधुबन हम सभी का वास्तविक घर है जहां पहुंचकर गहन शांति की अनुभूति होती है हमारे जीवन के जैसे सारे पाप खत्म हो जाते हैं क्योंकि मधुबन धरा पर ही परमात्मा आते हैं और अंत में आदरणीय पूर्णिमा दीदी जी ने सभी को राजयोग कराया इस प्रकार उक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।