बढ़ते कदम संस्था पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वधान में पक्षियों के लिए सकोरा दाना वितरण किया गया।

राकेश डेंगवानी/रायपुर : ईश्वर ने पृथ्वी लोक में मानव जीवन के लिए ग्रीष्म ऋतु, शीत ऋतु ,वर्षा ऋतु सभी मौसम के अनुकूल बनाई है। चूंकि इन सभी ऋतुओं से मानव के साथ पशु पक्षि भी प्रभावित होते हैं, विशेष कर ग्रीष्म ऋतु अत्यधिक प्रभावित करता है इसी को देखते हुए रायपुर की सामाजिक संस्था बढ़ते कदम मानव हित के लिए अनेक परोपकारी कार्य किए हैं इसी कड़ी में गर्मियों में पशु पक्षियों के लिए दाना एवं जल हेतु सकोरा का वितरण किया जा रहा है इस अनुकरणीय कार्य हेतु संस्था की एक टीम का बिलासपुर प्रवास हुआ एवं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत तथा समस्त वार्ड पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय गांधी चौक में आम जनता को पक्षियों हेतु निशुल्क दाना एवं सकोरा का वितरण गया साथ ही पशुओं की जल सेवा हेतु सीमेंट से निर्मित छोटी टंकियों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर कमल बजाज,पी.एन.खत्री,जगदीश जज्ञासी, सुरेश सिदारा,आनंद देशर,बृजलाल नागदेव,आनंद एवं बढ़ते कदम संस्था के इंद्रलाल डोडवानी, सुनील पेशवानी, नंदलाल जी तथा अनेक सदस्य उपस्थित थे।