बिलासपुर : श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन गोकुल नगर में किया जा रहा है कथा के पांचवें दिन व्यास पीठ पर बैठे आचार्य श्री रजनी कांत शर्मा जी के द्वारा अपनी अमृतवाणी में भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया आज पांचवे दिन कथा में किस तरह भगवान विष्णु जी ने छोटे से ब्राह्मण का अवतार लेकर राजा बलि के पास भिक्षा के लिए पहुंचे और मात्र तीन पग जमीन मांगी जिसमें 2 पग में पुरी सृष्टि को नाप लिया और तीसरा पग राजा बलि ने कहा मेंरे सिर पर रखो आज की कथा में कई प्रसंग सुनाए गए वह भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ चारों तरफ खुशियों के मारे भक्तजन झूम उठे नंद भयो आनंद भयो के नारों से गोकुलधाम गूंज उठा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की आ गये पालनहार आ गये पालनहार हमार कृष्ण गोपाल जैसे ही कृष्ण का जन्म हुआ वैसे ही फूलों की वर्षा होने लगी भक्तजन झूमने लगे नाचने लगे ऐसा अनोखी नजारा देखकर ऐसा लगा मानव सच में हम द्वापर युग में पहुंच गए हैं और सारी घटनाएं हमारे आंखों के सामने घट रही हैं इतना सुंदर वरण कर कथा का रसपान करा रहे हैं लोग भक्ति में डूब जा रहे हैं समय का पता ही नहीं चल रहा है कि कब भागवत कथा आरंभ हुई और कब उसका समापन हो रहा है बीच-बीच में रामधुनी श्री राम जय राम जय जय राम चल रही है कथा दोपहर 3:00 बजे आरंभ हुई रात्रि 10:00 बजे समापन हुई कथा में अपनी लीला दिखाने के लिए बजरंगबली भी आए वह बताया कि वह द्वापर में भी है कलयुग में भी हैं और जब तक सृष्टि रहेगी तब तक मैं रहूंगा जब तक राम नाम रहेगा तब तक मैं रहूंगा भक्ति भरे भजन भी गाय गए कथा के आखिर में आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया इस पूरी कथा को सफल बनाने में शुक्ला परिवार व समस्त गोकुल नगर वासियों का विशेष सहयोग रहा श्रीमद् भागवत कथा पुराण 5 मई तक चलेगी प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक।