बिलासपुर : पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर एवं बिलासपुर की सभी 15 पूज्य सिंधी वार्ड पंचायतें एवं रायपुर की सामाजिक संस्था बढ़ते कदम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से साईं झूलेलाल जी की पूजा ,अर्चना ,माल्यार्पण कर गांधी चौक के पास संध्या तक राहगीरों को दाना एवं मिट्टी से बना साकोरा व मवेशियों के लिए पानी रखने कोटना वितरित किया गया। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के वरिष्ठ सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि…
सिंधी समाज के द्वारा एक अत्यंत सराहनीय पहल एवं प्रयास करते हुए पशु पक्षियों के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए ग्रीष्म काल में पशु पक्षियों के प्रति विशेष देखभाल का लोगों से सदस्यों ने आग्रह किया. राहगीरों को जागृत करते हुए दाना, साकोरा एवं कोटना, भेंट कर उन्हें अपने आसपास पशु पक्षियों के लिए इसमे पानी भरकर रखने के लिए प्रेरित किया. बिलासपुर शहर के जागरूक और सभी वर्ग के लोगों ने इस कदम के लिए पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर की भूरी भूरी प्रशंसा करते ऐसे सकारात्मक आयोजन के लिए सिंधी समाज को अपना साधुवाद दिया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी.एन ने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे अत्यंत महत्वपूर्ण प्रयासों से लोगों को जागरूक करना अपने आप में काफी महत्व रखता हैं. हमारा नैतिक दायित्व है हमेशा यह प्रयास करते रहने चाहिए परंतु विशेष रूप से ग्रीष्मकालीन मार्च से जून के माह में जब भीषण गर्मी पड़ती है तो हमें पशु पक्षियों के लिए अपने घरों पर छत या आंगन में साकोरा में पानी दाना रखकर अपने मानव जाति का फर्ज निभाना चाहिए। सड़क पर भी पशुओं के लिए जो भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं जगह-जगह कोटना में पानी रखे. य़ह हमारे संस्कार और संस्कृति है। यह देखकर लोगों को परोपकार के कार्य करने की प्रेरणा मिलती है
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष वह समाजसेवी का विशेष योगदान रहा।