नि:शुल्क समर कैंप : पूज्य सिंधी पंचायत महिला विंग हेमू नगर का आयोजन।

बिलासपुर : पूज्य सिंधी पंचायत महिला विंग हेमू नगर बिलासपुर के द्वारा निशुल्क ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन 7 मई से 9 मई तक किया गया। हेमू नगर स्थित सिंधी धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में 5 वर्ष से ऊपर के बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत इष्ट देव भगवान झूलेलाल जी की फोटो पर पुष्प अर्पण कर, दीप प्रज्वलित करके की गई. आज के इस आयोजन में प्रथम दिवस पेंटिंग बनाना, कलर भरना, क्राफ्ट बनाना, व कई आर्टिकल भी बनाना सिखाया गया. आज के इस आयोजन को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत महिला विंग ,गुरूद्वारा सेवा समिति हेमू नगर के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।