रायपुर : पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के वर्तमान पीठाधीश संत श्री डॉ. युधिष्ठिर लाल जी महाराज का दो दिवसीय चेन्नई प्रवास हुआ। चेन्नई श्री नीलमंगलम ग्राम में चैतन्य भारत माता की मूर्ति के अनावरण समारोह में पूज्य संत श्री पहुंचे।साउथ के प्रसिद्ध संत श्री परम पूज्य ब्रह्मयोगानंद जी महाराज जिनका मठ चेन्नई से कुछ दूरी नीलमंगलम ग्राम में स्थित हैं पूज्य ब्रह्मयोगानंद जी महाराज द्वारा जिन्होंने अपने मठ में चैतन्य भारत माता की विशाल प्रतिमा स्थापित कराई है और उसका अनावरण आर.एस.एस प्रमुख श्री मोहन राव भागवत व छत्तीसगढ़ रायपुर स्थित पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के पीठाधीश संत श्री द्वारा विगत 5 मई 2023 शुक्रवार को किया गया मोहन भागवत जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विश्व गुरु था,है और रहेगा बस ऐसे ही पूर्व से पश्चिम एवं उत्तर से दक्षिण तक संत महापुरुषों का आना-जाना लगा रहे आदिशंकराचार्य द्वारा भी चारों धामों में ऐसी ही व्यवस्था की गई है चैतन्य भारत माता की मूर्ति का अनावरण करते हुए समस्त चेन्नई वासियों को शुभकामनाए दी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं विशेष रुप से प्रांत प्रमुख व विश्व हिंदू परिषद के श्री आलोक जी उपस्थित रहे उक्त जानकारी दरबार तीर्थ के सचिव श्री उदय जी शदाणी ने दी।