एक पहल “और” संस्था द्वारा जवाहर नगर पंचायत में लगाया गया समर कैम्प।

राकेश डेंगवानी/रायपुर : एक पहल “और” संस्था द्वारा जवाहर नगर में लगाया गया समर कैम्प 15-5-23 को शाम 4 बजे जहाँ पहले झुलेलाल जी को माला पहना कर साई जी की आरती की गई, पल्लव पा कर प्रसाद बांटा गया और साई जी का जय कारा लगा कर क्लास का आरंभ किया गया। साई जी की आरती में जवाहर नगर के सदस्य व एक पहल “और” संस्था के संरक्षक, अध्यक्ष व सभी पद अधिकारी के तत्वाधान से क्लास शुरू किया गया। इस समर क्लास के पहले दिन क्ले आर्ट नेहा अश्पीलिया द्वारा सिखाया गया। श्रीमति नेहा जी ने बताया क्ले मॉडलिंग में आज की फ्रूट्स बास्केट बनायी गयी थी उस में फ्रूट्स कैसे बनने हे उस की बास्केट में कैसे सेट करना हे और नेचुरल तरीके से कैसे ये क्ले सिर्फ बच्चों के सीखने के लिए नही बल्कि और भी इस में घर की डेकोरेशन के लिए कुछ भी बना क्र बाके कर के सुखा सकते हे सकते हेइज क्ले से प्रैक्टिस कर के इसी में बना सकते हैं। इस पांच दिवसीय समर कैम्प में कुकिंग , पेंटिग, आइसक्रीम, बॉडी फिटनेस, को भी सिखाया जायेगा इस क्लास लगाने का उद्देश्य यही है कि बच्चे व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना है इस क्लास में पहले दिन ही लगभग महिलाये व बच्चो की उपस्थिति 50 रहे।