धमतरी : छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज का प्रदेश स्तरीय बैठक ग्राम बेल्हारी जिला दुर्ग में आयोजित किया गया जिसमें नारी सशक्तिकरण एवं समाज की बहू बेटियों को समान अधिकार दिलाने समाज में व्याप्त पुरानी रूढ़िवादी परंपरा एवं कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत विवाह में माटी झोकाई , अचरा देवाई , मौर सौंपाई एवं अन्य शुभ कार्यों में विधवाओं को समान अधिकार दिया गया साथ ही मृत्यु पश्चात कपड़ा ओढ़ने की जगह शोकाकुल परिवार को ( अंतिम संस्कार दान पेटी में ) नगद राशि दिया जाएगा एवं मृत्यु भोज की अनिवार्यता समाप्त की गई ! शासन द्वारा निर्देशित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत कुम्हार समुदाय के पैतृक व्यवसाय हेतु 5 एकड़ भूमि जिन जिन क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हो पाया है उसकी जानकारी प्राप्त कर संबंधित जिले के कलेक्टर महोदय को जिला लेट हेड से मांग कर आरक्षित कराए जाने पर सहमति बनी
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के भेट मुलाकात कार्यक्रम द्वारा कुम्हार समाज के विकास एवं उत्थान के लिए प्रदेश स्तरीय छात्रावास रायपुरा जिला रायपुर हेतु 50 लाख रुपए , अमर शहीद मिंधू कुम्हार कुंभकार समाज धमतरी के जीर्णोद्धार, अतिरिक्त कमरा एवं बाउंड्री वाल निर्माण हेतु 20 लाख रुपए एवं कांकेर जिला सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए घोषणा किए जाने पर समाज जनों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया ! उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष तरुण प्रजापति, उपाध्यक्ष दौवाराम कुंभकार, महामंत्री हेमलाल कौशिक दुर्ग जिला अध्यक्ष महेश भोरे, धमतरी जिला अध्यक्ष किशून चक्रधारी, रायपुर जिला अध्यक्ष भूषण चक्रधारी, कांकेर जिला अध्यक्ष माखनलाल कुंभकार, गरियाबंद जिला अध्यक्ष डॉक्टर डीआर चक्रधारी, पूर्व जिला अध्यक्ष धमतरी द्विजराम कुंभकार, बिशु चक्रधारी, रामसुख चक्रधारी, सुरेश प्रजापति, शिवकुमार चक्रधारी, परशु चक्रधारी, मीडिया प्रभारी गगन कुंभकार, संतोष चक्रधारी, पुरुषोत्तम चक्रधारी, राम कृष्ण चक्रधारी, ओंकार नाथ प्रजापति, तोताराम चक्रधारी एवं सैकड़ों की संख्या में विभिन्न जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं समाज जन उपस्थित थे!