गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के द्वारा विश्व कल्याण के लिए की गई अरदास।

बिलासपुर : पांचवी पातशाही गुरु श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस मंगलवार को डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग धन गुरु नानक दरबार , सिंधी कॉलोनी में स्थित दरबार में गुरु की साध संगत ने मिलकर गुरु को याद किया सिमरन किया सुखमनी का पाठ किया.इस अवसर पर गुरबाणी, कीर्तन का आयोजन किया गया गुरुद्वारा के प्रमुख सेवादार भाई साहब मूलचंद नारवानी जी ने बताया की गुरुअर्जुन देव साहिब जी का 417 वा शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा में आयोजित उक्त कार्यक्रम में अनेक साध संगत ने माथा टेक गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। उन्होंने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी ने धर्म को बचाने के लिए उन्होंने अपनी कुर्बानी दी, बलिदान दिया.मुगल बादशाह ने गुरु साहब को अनेक यातनाएं दी, किंतु गुरु साहब के आगे उनकी एक भी न चली अंत तक उन्होंने धर्म और देश के खातिर नहीं झुके और अपने जीवन का बलिदान दिया।इस अवसर पर नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम ने विश्व कल्याण के लिए अरदास करवाई। कार्यक्रम के समापन में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया जिसे सारी संगत ने बड़े श्रद्धां भाव से गृहण किया.उक्त कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी, नानक पंजवानी , डा.रमेश कलवानी, प्रकाश जज्ञासी, सुरेश वाधवानी, नरेंद्र नागदेव, जगदीश जज्ञासी, अशोक हिंदूजा, राजकुमार ठारवानी ,सतीश लाल, कन्हैया आहूजा, विजय दुसेजा, झामनदास आगीचा, राजकुमार मनसुखानी गोविंद दुसेजा अशोक मटलानी राजकुमार कलवानी एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनेक सदस्य उपस्थित थे।