महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई, शोभायात्रा में 20 फीट आदमकद मूर्ति रही आकर्षण का केंद्र।

बिलासपुर : सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज बिलासपुर के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के महान योद्धा क्षत्रिय कुल गौरव
महाराणा प्रताप की जयंती उल्लास व उमंग के साथ मनाई गई,सुबह 9.30 में समाज के सभी वरिष्ठों के द्वारा महाराणा प्रताप को माला पहनाकर उनके जीवनी को याद किये एवं उनके बताये पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया तत्पश्चात इसके उपरांत चौक में ही समाज के तरफ से शरबत का वितरण किया गया जिसे आसपास के लोग खूब पिये और लुप्त उठाये,शाम 4 बजे गांधी चौक से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर रास्ते भर शौर्य प्रदर्शन किया गया लोग झूमते रहे, शोभा यात्रा का रास्ते भर विभिन्न समाज संगठनों के द्वारा स्वागत किया गया, समाज के लोगों ने बताया कि महाराणा प्रताप जी सिर्फ एक समाज के नहीं पूरे देश के गौरव थे उनके द्वारा किए गए कार्य को सभी याद करके आज भी हर्षित हो जाते हैं, शोभायात्रा में अनेकों प्रकार की जीवंत झांकी ढोल नगाड़े एवं महाराणा प्रताप का 20 फीट का आदमकद मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहा।समाज के वरिष्ठो ने बताया कि भारत माता की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले राजपूत समाज में अनेकों वीर पैदा हुए एवं देश के लिए कुर्बान हुए, आगे भी कभी भी देश एवं समाज के लिए खड़ा रहना पड़े तो राजपूत समाज हमेशा तत्परता से देश सेवा समाज के लिए खड़ा रहेगा.महाराणा प्रताप जी का शौर्य पराक्रम देश में सर्वोपरि है एवं आज भी उनके पराक्रम को सुनकर रोगटे खड़े हो जाते हैं उनके पराक्रम शौर्य शक्ति का गौरव गाथा सुनकर मन आंदित हो जाता है। महाराणा प्रताप की आदमकद झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे, इस दौरान समाज के युवाओंइस दौरान समाज के युवाओं एवं महिलाओं ने शौर्य प्रदर्शन किया, गांधी चौक से निकलकर हटरी चौक , मानसरोवर चौक , गोल बाजार, सदर बाजार, संतोष भवन, देवकीनंदन चौक होते हुए तिलक नगर हनुमान मंदिर शोभायात्रा पहुंची, देवकीनंदन चौक में भव्य आतिशबाजी के साथ हनुमान मंदिर में पूजा आरती करने के बाद प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ. शोभायात्रा का पूरे शोभायात्रा मार्ग मे विभिन्न सामाजिक राजनितिक संगठनों के द्वारा स्वागत किया गया जिसमे अखिल वैश्विक महासभा,बंटी गुप्ता,महिला कांग्रेस, यादव समाज,भाजपा परिवार अमर अग्रवाल,धर्म जागृति मंच एवं सेन समाज,टीम शैलेश पाण्डेय,शिवा मिश्रा,हिंदू एकता संगठन , छतीसगढ़ सर्व ब्राह्मण समाज, कांग्रेस पार्षद दल,अखंड हवाई धरना आंदोलन, समग्र ब्राह्मण समाज एवं परशु सेना एवं अन्य सभी का सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज आभार व्यक्त करता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल थे रश्मि सिंह,आशीष सिंह, रजनीश सिंह, अरुण सिंह चौहान, बाबा सिंह, अशोक सिंह, विक्रम सिंह, आर एस परिहार, आलोक सिंह,तामेश सिंह,संतोष सिंह,रविंद्र सिंह,अजय सिंह,प्रियंक सिंह परिहार,तुकेश सिंह,चित्तू सिंह,एस.के.सिंह,एचपी एस चौहान, राजेश सिंह,दारा सिंह,जय प्रकाश सिंह,शक्ति सिंह,राजेंद्र सिंह,पुरुषोतम सिंह, प्रकाश सिंह,विशाल सिंह,अतुल सिंह,कमल सिंह,बसंत प्रताप सिंह,प्रदीप सिंह,राजा ठाकुर, रौशन सिंह,कल्याण सिंह, छत्रपाल सिंह, अर्जुन सिंह ,संजय सिंह ,मनोज ठाकुर , नैन सिंह,विजय बघेल,जितेंद्र ठाकुर, एस एस चंदेल,रविंद्र प्रताप सिंह,संजीव सिंह,समीर सिंह, दीपक ठाकुर,पंकज सिंह,नितेश सिंह,नीटू परिहार,गुड्डू सिंह,रिंकू परिहार, लवी सिंह,रंजीत सिंह,विकास सिंह,गौरव ठाकुर, मयंक गौतम, श्रेयस सिंह, प्रशांत तोमर, करण सिंह, समीर सिंह,उदित सिंह, अशिताभ सिंह शामिल हुये।