लेखराज मोटवानी/इंदौर (म.प्र.) : शहर को हर क्षेत्र में नंबर 1 आने की आदत सी हो गई है चाहे वो स्वच्छ्ता में नंबर 1 हो या वो स्वस्थ इंदौर में नंबर 1 हो । भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री भी यही कहते है इंदौर एक दौर है जो हर उस कार्य को देश मे नंबर 1 पर लाने में सबसे अग्रणी रहता है जिससे भारत देश का मान बढ़ता हो। उसी कड़ी में अब इंदौर ने देश मे सबसे पहले भिक्षावृत्ति मुक्त इंदौर बनाने का संकल्प लिया है ।भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा प्रदेश एवं नमो नमो शंकरा ने संस्था प्रवेश के साथ मिलकर समाजजनो के साथ मिलकर NO भिक्षा संकल्प अभियान की शुरुवात शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा से संकल्प लेकर की गई । नमो नमो शंकरा संस्था के अध्यक्ष व भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि दिनांक 27 मई 2023 को इंदौर शहर के विभिन्न समाजजनो एवं संस्था के सदस्यों ने मिलकर संकल्प लिया कि हम सब अब भिक्षा नहीं देंगे और साथ साथ ही उन्हें शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित करेंगे । आयोजन में मुख्य रूप से संस्था प्रवेश की अध्यक्ष रुपाली जैन, वार्ड पार्षद कंचन गिदवानी, भारतीय सिंधु सभा के महामंत्री नरेश फुँदवानी, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक खुबानी, पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आदर्श सच्चान एवं सैकड़ो नागरिकों के साथ साथ महिला एवं युवा शक्ति भी उपस्थित थे जिन्होंने अभियान में मिस्ड कॉल नंबर देकर कॉल करके अभियान में अपनी सहभागिता जाहिर करी।