बिलासपुर : पूज्य बिरादरी पंचायत महिला विंग के द्वारा समर कैम्प का आयोजन किया गया इसे बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल साई कीआराधना से की गई जिसमें लता जैसवानी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। महिला विंग के अध्यक्ष नीलू गिडवानी ने कहा आयोजन का उदेश्य बच्चों को नई जानकारी देना व अपनी भाषा संस्कृति जोड़ने व समय के सदुपयोग करना है। जिसमें कार्यक्रम के पहले सत्र मे बीके सौरभ भाई के द्वारा बच्चों को योग ,गुड हेबिट, मेडिटेशन कराया गया। नेहा डोडवानी के द्वारा क्राफ्ट कराया गया जिसमें ग्लास पेंटिंग बच्चों को कलरों की जानकारी दी गई जिसमें कौन से कलर किस पेंटिंग में यूज किए जाते हैं बताया गया। हरीश मोटवानी के द्वार सिंधी भाषा कि जानकारी व ब्रेन एक्टिविटी कराई गई दीपिका के द्वारा बच्चों को डांस सिखाया गया। जिसमें बच्चों ने खूब पसंद किया पूरे उत्साह के साथ किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा भोजवानी, हर्षा सुखवानी ,मनीषा भोजवानी, रत्ना जग्गा, रेशमा तोलानी ,पूनम नागदेव, अनीता नागदेव, बरखा तोलानी काव्या आडवाणी मीना तोलानी , भारती सचदेव, अनु आहूजा, माया साबवानी ट्विंकल आडवाणी का सहयोग रहा।