दो दिवसीय महान कीर्तन दरबार सजाया जाएगा धन गुरु नानक दरबार में 28 व 29 मई को।

बिलासपुर : भाई साहब मेहरबान सिंह जी के अवतरण दिवस पर दो दिवसीय महान कीर्तन दरबार सजाया जाएगा धन गुरु नानक दरबार में 28 व 29 मई को इस अवसर पर भाई साहब अमनदीप सिंह जी के द्वारा शबद कीर्तन करके संगत को निहाल करेंगे वह 40 दिवसीय अखंड 5 जपुजी पाठ साहब का समापन होगा व भोग साहब लगाया जाएगा इस अवसर पर उल्हासनगर के भाई साहब जसकीरत सिंह जी विशेष रुप से आएंगे साध संगत के दर्शन करेंगे। साध संगत से विनती है कि इस पावन अवसर पर गुरु घर हाजरी लगाकर गुरु की अपार खुशियां प्राप्त करें वह अपने जीवन को सफल बनाएं इस पूरे कार्यक्रम को बनाने में लगे हुए हैं दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी सोनू लालचंदानी जी धरम वीर टहलयानी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी राजू धामेचा सुरेश वाधवानी विजय दुसेजा जगदीश जगियासी नानक पंजवानी प्रकाश जगियासी भाई साहब देवराज धामचा नरेश महेर चंदानी भोजराज नारवानी मेघराज नारा विकास बजाज गंगाराम सुखीजा रमेश भगवानी अनीता नारवानी पलक हरजपाल कंचन रोहरा राखी सुखीजा राखी ईदनानी पलक मखीजा अमृता कशिश जसवानी सुमन गुरुवाणी एवं सभी सेवादार लगे हुए हैं।