राजधानी : रायपुर पश्चिम विधानसभा के रामकुंड इलाके में मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों को धक्का लगा है। स्थानीय शहीद चूड़ामड़ी नायक वार्ड क्षेत्र के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान के तहत स्वीकृत पात्र 37 परिवारों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र दिया गया था। जिसपर विधायक विकास उपाध्याय की आपत्ति के बाद जांच बैठाकर रोक लगा दी गई है । दरअसल बीती 17 मई को वार्ड के भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अनुज्ञा प्रमाण पत्र का वितरण का कार्यक्रम पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत की अध्यक्षता में करवाया था,जबकि कांग्रेस विधायक चाहते थे कि प्रमाण पत्र का वितरण उनके हाथों करवाया जाए। पार्षद ने चेतावनी भी दी है कि अगर 2 दिनों के भीतर सभी 37 परिवारो को मिली भवन अनुज्ञा पर रोक नही हटाई गई,तो भाजपा नागरिकों के साथ उग्र प्रदर्शन करेगी।