पूज्य बिरादरी पंचायत महिला विंग के द्वारा पांच दिवसीय समर कैंप का सफल समापन हुआ।

बिलासपुर : पूज्य बिरादरी पंचायत महिला विंग के द्वारा पांच दिवसीय समर कैंप का सफल समापन हुआ यह समापन समारोह तारामंडल में किया गया बच्चों को शो दिखाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हरियाली के बीच अर्थात प्रसिद्ध गार्डन में हुई जहां विभिन्न तरह की किस्मों के गुलाब व अन्य पौधे लगाए गए है। कार्यक्रम में इष्ट देव की आराधना कि गई जिसमें हर्षा सुखवानी के द्वारा भजन प्रस्तुति दि पांच दि.वसीय समारोह मे विभिन्न तरह की गतिविधियां बच्चों को सिखाई गई। जिसमें योगा ,मेडिटेशन, डांस ,क्राफ्ट पिरामिड कला व सिंधी बेत व संत कवर राम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अतिथि बिरादरी पंचायत अध्यक्ष सुरेश सिदारा ने कार्यक्रम कि सरहाना कि व कहा बच्चो का मन कोमल होता है ।उन्हें अपनी भाषा संस्कृत से जोड़ने का उचित समय होता है और नई जानकारियां देने का कार्यक्रम में महिला विंग के अध्यक्ष नीलू गिडवानी ने सफल आयोजन पर सभी टीम को बधाई दी आगे भी ऐसे आयोजन करने के बात कही। बच्चों ने आनंदित होकर इस शिविर में भाग लिया और शीत कालीन शिविर लगाने की भी मांग की..। कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें बी.के सौरभ भाई –योग मेडिटेशन निशा डूडेज –क्राफ्ट दीपिका चावला– डांस हरिश मोटवानी -सिंधी भाषा हेतु बरखा तोलानी – काफ्ट का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेखा आहूजा व ट्विंकल आडवाणी ने किया। सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष राजकुमारी मेहानी व सचिव नीतु खुशलानी ,कंचन मलघानी, लता जेसवानी,रेशमा तोलानी, लक्ष्मण तोलानी, घनश्याम गिडवानी,अनिल राघवानी, नरेन्द्र नागदेव का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष गरिमा शाहणी, सचिव अनु आहुजा, भारती सचदेव, काव्या आडवाणी, मीना तोलानी, ज्योति गुरूबाणी, रत्ना जग्गा,मनीषा भोजवानी, पूनम नगदेव, रूपल,पूष्पा तोलानी, लता जेसवनी,रेशमा मोटवानी, माया सबवानी,रेखा भोजवानी, सोनल आडवाणी आदि का सहयोग रहा।