हजरत सैयद नूर मोहम्मद शाह रहमतुल्ला अलैह का उर्स पाक मनाया गया।

बिलासपुर : विगत 42 वर्षों से तेलीपारा गली नंबर दो में उर्स मनाया जा रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालाना 42वॉ उर्स मुबारक दिनांक 2 जून दिन शुक्रवार, 2023 को हज़ारत सैय्य्यद पीर मोहम्मद शाह रहमतुल्लाह अलैय और हज़ारत सैय्य्यद नूर मोहम्मद शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मनाया गया। सीटी कोतवाली के पीछे गली नं 02 तेलीपारा बिलासपुर में सुबह कुरान खानी एवं सन्दल चादर के बाद शाम को लंगर रखा बड़ी संख्या में लोगों ने रात्रि को पहुंचकर चादर पेश की गई व चादर का दीदार किया। इस अवसर पर सर्वधर्म सेवा समिति के द्वारा चादर पेश की गई विश्व कल्याण के लिए आपसी भाईचारा के लिए दुआ मांगी गई सभी लोगों के लिए शरबत वितरण किया गया लंगर की व्यवस्था की गई बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर ग्रहण किया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मास्टर भाई अमरदीप भाई रामचंद्र हिरवानी विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा नेहरू भाई सनी भाई शुभम भाई अभिषेक भाई नवीन भाई एवं कई लोगों का विशेष सहयोग रहा।