समाज सेवी संस्था बढ़ते कदम संस्था द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

राजनांदगांव : स्थानीय समाज सेवी संस्था बढ़ते कदम संस्था द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसमे विगत कई दिनों से चल रही सेवाओं जिसमे निःशुल्क ऐक्युप्रेशर, सेवा , स्वर्गरथ, एंबुलेंस , इत्यादि को सहयोग करने वालों को मोमेंटो, शाल, श्रीफल द्वारा श्री महेश मोटलानी, महेश शर्मा ,मणिकरण पंड्या , सत्या शर्मा , गुरमुख वाधवा ,कौशल शर्मा , पार्षद दुर्गेश यादव, गोबिंद सिहानी, विक्की माखीजा, लक्की रूपवानी , दीपक चंदानी जी एवम् ड्राईवर मनीष साहू जी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के पंचायत के सभी सम्मानीय पदाधिकारीगण, मन्नूमल मोटलानी , अर्जुनदास पंजवानी, ब्रह्मानंद बजाज , लोकचंद लहरवानी , गिरधारी तलरेजा , गोविंद सिंह वाधवानी ,अमर लालवानी , सुरेश भिमनानी , वासदेव मोटलानी जी की विशेष उपस्थिति रही , कार्यक्रम में बढ़ते कदम के सदस्यों में डा करतार सिंह कंजवानी , राजा माखीजा, अर्जुन वाधवानी , सलामत गणशानी, घनश्याम वाधवानी, भीमन धनवानी, संजय रिझवानी, प्रकाश वाधवानी, तथा समाज के प्रबुद्ध वर्ग में चंदन रूचंदानी, अर्जन गंगवानी, चेतन ललवानी, अशोक तेजवानी, किशोर ललवानी , मनोहर पंजवानी, विजय परियानी, राम तेजवानी, कमल गंगवानी, मनोहर तोतवानी एवम् अन्य लोगों ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के सम्बन्ध में संस्था के अध्यक्ष डा करतार सिंह कंजवानी , ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सबके सहयोग की सराहना करते हुए उन सबको धन्यवाद देते हुऐ बताया कि इस अवसर पर न्यूनतम शुल्क में बी पी , एवम् शुगर की जांच की सेवा भी प्रारंभ की गई है जिसका नगर के सभी वर्ग लाभ ले सकते है। उक्त जांच श्री सशीर मेश्राम तथा वीनस रंगारी द्वारा की गई। आज के दिन रायपुर से आए बढ़ते कदम के प्रतिनिधि मंडल के सहयोग एवम् सानिध्य में सिंधु भवन के सामने जी ई रोड पर पशु पक्षियों के लिए दाना , सकोरा , कोटना , तथा पानी के कुंड निशुल्क वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन गिरधारी पंजवानी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी राजा माखीजा द्वारा दी गई।