साधु वासवानी मिशन के द्वारा वृद्ध आश्रम में आनंदमय भोजन की सेवा की।

बिलासपुर : साधु वासवानी मिशन छत्तीसगढ़ बिलासपुर सेंटर के द्वारा पुलिस लाइन वृद्ध आश्रम में पहुंचकर विद्यजनों को घर का बनाया हुआ शुद्ध भोजन अपने हाथों से उन्हें परोसा गया साथ में जरूरतमंद महिलाओं को कपड़े भी वितरण किए गए। वृद्ध जनों ने शुद्ध भोजन ग्रहण करके सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया वह कहा कि ऐसा शुद्ध भोजन घर का पहली बार ग्रहण कर रहे हैं भोजन तो रोज ग्रहण करते हैं लेकिन इस भोजन की बात ही कुछ और है क्योंकि इसमें आप लोगों का प्यार है दादा का आशीर्वाद है सच में ऐसा भोजन ग्रहण कर के मन के साथ-साथ तन भी तृप्त हो गया वह आप लोगों ने प्यार से आकर यह सेवा की आप सभी को हमारा आशीर्वाद है धन्य है आपके गुरु जिस के बताए मार्ग पर आप चलकर आप लोग सेवा कार्य कर रहे हैं। संस्था की फाउंडेशन मेंबर सपना कलवानी ने कहा कि यह सब दादा का ही आशीर्वाद है उनके दिखाए मार्ग पर चलकर जगह जगह सेवा कार्य करते रहते हैं अलग-अलग जगहों में अलग-अलग लोगों के बीच में जाकर हम सेवा कार्य करते हैं जैसी जरूरत होती है। उस तरह से सेवा करते हैं जहां जरूरत होती है वहां सेवा करते हैं। आज विद्यआश्रम पहुंचकर इन विद्य जनों के बीच सेवा कार्य करके हमें बहुत खुशी हो रही है बहुत मन प्रफुल्लित हुआ पहली बार हम यहां पहुंचे हैं और इनके साथ बैठे हैं बातचीत की है इनके दुख को सुना है उनका हालचाल जाना है। सब साथ में रहते हैं फिर भी अकेले हैं अपना गम किसे सुनाएं इनके साथ बैठकर बातचीत करके सेवा करके हमें बहुत आनंद हुआ बहुत खुशी मिली और महिलाओं को उनकी जरूरत के हिसाब से कपड़े भी दिए गए। इसी तरह ईश्वर से हमारी यही प्रार्थना है कि सब को खुश रखें व सेवा कार्य निरंतर चलता रहे आज के इस सेवा कार्य में साधु वासवानी मिशीन के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।