बिलासपुर : मिशन कोई न सोए भूखा का ध्येय लेकर निरंतर भोजन सेवा दे रही संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ ली गई। संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी व साथियो चंदर मंगतानी, राजेश खरे, मनोज सरवानी , विकास घई , रेखा आहुजा महेंद्र मखीजा व माधव मजूमदार ने उपस्थित प्रभु जनो मे कपड़े के थैले वितरित कर भविष्य मे प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने व परिसर के आस पास साफ सफाई रखने की शपथ दिलाई। ज्ञातव्य है कि विगत 5 वर्षो से सेवा देने वाली यह संस्था शुरू से इको फ्रेंडली पेपर का उपयोग करती है और वर्ष मे एक बार प्रभु जनो मे स्टील के थाली प्लेट का वितरण भी करती हैं ताकि प्लास्टिक अथवा थर्माकोल से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण से प्रकृति का बचाव किया जा सके।