बिलासपुर : पुज्य सिंधी पंचायत राजकिशोर नगर की बैठक निहाल सिंह तलरेजा के निवस मे आयोजित की गई बैठक में सर्वप्रथम इष्टदेव भगवान झूलेलाल, मां सरस्वती, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई .बैठक में अध्यक्ष ने अपनी नई कार्यकारिणी गठन की घोषणा की जिसमें संरक्षक:-कल्याण दास बजाज,घनश्याम दास तेजवाणी, उपाध्यक्ष:-निहाल सिंह तलरेजा, राजू तेजवानी, सचिव : मुरलीधर बत्रा, भारत गंगवानी, कोषाध्यक्ष:-अर्जुन दास जज्ञासी,प्रकाश रेलवाणी, विशेष सलाहकार:-श्रीचंद वाधवाणी,वासुदेव जोतवाणी, महामंत्री:-विकास कुकरेजा, संघठन मंत्री:-आशु आहूजा, अजय पोपटानी ,हरीश कलवानी, आकाश तेजवाणी, प्रमुख सलाहकार : महेंद्र डोडवाणी, कार्यकारिणी सदस्य:-अनिल हंसरजनी , कैलाश वाधवाणी, कृपाल शिवदासानी, बलदेव मंगलानी , राजू पोपटानी,मनोहर मोटवानी, भवन प्रभारी:-गोपाल गंगवानी,संजय जुरयानी ,संजय गंगवानी, अमर छाबड़ा, खेमचंद कमलानी व अन्य सदस्यों को नई जिम्मेदारी दी गई है इस अवसर पर महामंत्री विकास कुकरेजा ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया व जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसे वह पूरी ईमानदारी से निष्ठा के साथ निभाएंगे पंचायत हित के लिए जो भी कार्य होगा वह करेंगे पंचायत को मजबूत बनाया जाएगा नये लोगों को जोड़ा जाएगा नए-नए कार्यक्रम किए जाएंगे अपनी भाषा, संस्कृति को बढ़ाने के लिए भी कार्य किया जाएगा और आप सभी के सहयोग से मिलकर सारे कार्य पूरा करेंगे।