बिलासपुर : पूज्य सिंधी पंचायत आजाद नगर में तीन दिवसीय किड्स समर कैंप का समापन 4 जून को मसांजगज सिंधी धर्मशाला में हुआ। समर कैंप की शुरुआत झूलेलाल जी की अर्चना पूजा अर्चना व भजन से की गई भजन की प्रस्तुति साक्षी थबानी ने दी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के द्वारा दिए गए।जिनमे लाइशा तोलवानी , यशिका टेकचंदानी, नव्या मेघानी ,दृष्टि आडवाणी, निशांत नागदेव, मुस्कान टेकचंदानी ने प्रस्तुति दी । समर कैंप में 40 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों के पेरेंट्स और बच्चों ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की। समर कैंप में ट्रेनर रही .भूमिका मेघानी, रितु आडवाणी, पायल तोलवानी, वर्षा आडवाणी ,डॉ मोहित कक्कड़ का सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बृजलाल नागदेव जी आजाद नगर पंचायत मुखी रहे व सतीश लाल जी पूर्व मुखी, रमेश देवानी जी सचिव ,चेतन दास पंजवानी जी ,जय वलेचा जी शामिल हुए।
युवा विंग से मुख्य सहयोगी दीपक नागदेव, संतोष नागदेव ,अमित आडवाणी, इंदर मेघानी ,बल्लू नागदेव रहे। महिलाओं में मुख्य अतिथि रही ब्.कु, स्वाति स्वाति बहन व विशिष्ट अतिथि ब्र.कु.संतोषी बहन भारती सचदेव, ट्विंकल आडवाणी ,नीतू खुशलानी। कार्यक्रम में बृजलाल नागदेव जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम और होने चाहिए और आगे भी ऐसे अच्छे-अच्छे कार्यक्रम हमारी महिला विंग की माताएं व बहिने करें ।हमारा पूरा सहयोग रहेगा और उन्होंने कहा भाषा और संस्कृति की बढ़ावे के लिए इस तरह के कार्यक्रम और भी आगे होने चाहिए। ब्रह्माकुमारी स्वाति बहन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों और बड़ो सभी के लिए समाज में करने से बड़ों और बच्चों के जीवन अच्छे संस्कार और मूल्यों का एवं मनोरंजन का समावेश होता है। जिससे जीवन में अच्छे संस्कार आरोपित होते हैं। कार्यक्रम की सफलता में भावना नागदेव ,हीर नागदेव, खुशबू नागदेव, नंदिनी टेकचंदानी, सुनीता तोलवानी ,दुर्गा तोलवानी ,मेहर नागदेव ,भगवंती नागदेव ,सविता नागदेव, रश्मि मेघानी ,रेशमा ननवानी ,पूजा भावनानी का सहयोग रहा। कार्यक्रम की एंकरिंग अमर रूपवानी अनीता नागदेव सोना संतवाणी ने की। कार्यक्रम में लगभग 200 लोग शामिल हुए।