साधु वासवानी मिशन के द्वारा रेलवे स्टेशन के पास जरूरतमंद लोगों को भोजन की सेवा दी गई।

बिलासपुर : साधु वासवानी मिशन सेंटर बिलासपुर इकाई के द्वारा हर सप्ताह कुछ न कुछ सेवा के कार्य किए जाते हैं इस सप्ताह भी रेलवे स्टेशन परिसर के पास बिच्छूक व जरूरतमंद लोगों को शुद्ध स्वादिष्ट घर का बना हुआ भोजन की सेवा की गई इस भीषण गर्मी में भोजन के साथ साथ ठंडा शरबत भी पिलाया गया सभी लोगों ने भोजन ग्रहण किया ठंडा शरबत पीकर आनंदमय में हो गए व संस्था के सदस्यों को धन्यवाद किया इस भीषण गर्मी में हम जैसे गरीब व जरूरतमंद लोगों कि आप लोगों ने ध्यान रखा बढ़िया घर का बना हुआ स्वादिष्ट भोजन हमें खिलाया वह ठंडा शरबत पिलाया आप सभी को बहुत-बहुत आशीर्वाद धन्य है आपके गुरू जीनके बताए मार्ग पर आप सेवा के कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर संस्था के फाउंडेशन मेंबर सपना कलवानी ने बताया कि संस्था के द्वारा हर सप्ताह कुछ न कुछ सेवा कार्य किए जाते हैं इस सप्ताह भी भोजन सेवा कार्य किया गया हमें बहुत खुशी है इन लोगों को देखकर जब ये मुस्कुराते हैं तो हमें भी अच्छा लगता है और हमारी सेवा सफल हुई हमारे गुरु दादा साधु वासवानी जी के दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम सेवा कार्य निरंतर करते रहते हैं दादा हमेशा एक ही बात करते हैं अपने लिए तो हर कोई जीता है जो दूसरों के लिए जीऐ दूसरों की सेवा करें जानवर हो या इंसान हो उनकी सेवा करें और वही सबसे बड़ी सेवा है आज इस सेवा कार्य में साधु वासवानी मिशन के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction