लेखराज मोटवानी/रीवा (म.प्र.) : अखिल भारतीय सिंन्धु सन्त समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री पूज्य स्वामी हंसदास जी उदासी और प्रदेश सलाहकार स्वामी सरूपदास जी उदासी जी द्वारा रीवा नगर की शान, सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष सिंन्धुरत्न आदरणीय दादा प्रह्लाद सिंह जी को उनके 75वें जन्मदिवस (अमृत महोत्सव) के अवसर पर शाल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर मंगलमयी बधाइयाँ प्रदान की। पूज्य सन्तो ने आदरणीय दादा जी को स्वास्थ्य लाभ, शुभ संकल्पों के जल्द से जल्द पूरा होने और उनके नेतृत्व में रीवा सिंन्धु समाज का नाम देश विदेश में रोशन करने का शुभाशीष प्रदान किया। महामंत्री जी ने बताया कि आदरणीय दादा जी अत्यंत सहज, सरल, विनम्र, सहनशील और व्यवहार कुशलता के धनी है। परमार्थ कार्यों में उनका समर्पण भाव अनुकरणीय है। उनके आतिथ्य भाव और यथा-योग्य व्यवहार की सर्वत्र सराहना है। रीवा सिंन्धु समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। बुजुर्गों के आशीर्वाद और समाज के सहयोग से विशाल सिंन्धु भवन का निर्माण रीवा जिले नही, अपितु पूरे मध्यप्रदेश में एक मिसाल है। सिंधी समाज के अलावा हर एक जाति,वर्ण और वर्ग में उनकी लोकप्रियता है। दादा जी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री मोहनधाम, इंदौर के महंत बाबा गुरचरणदास जी उदासी, सन्त माया देवी मंदिर, बड़ौदा के सन्त कमलेश जी, पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ, रायपुर के डॉ स्वामी युधिष्टिरलाल जी, स्वामी प्रीतमदास सभाग्रह,इंदौर और सामाजिक संस्था नमो नमो शंकरा के अध्यक्ष पंकज फतेहचन्दानी द्वारा प्रेषित शाल-श्रीफल, भेंट और बधाइयाँ प्रेषित की गई। इस अवसर पर युवा समाजसेवी मनीष चांदवानी, माँ शक्ति पञ्चाङ्ग के संपादक लेखराज मोटवानी, हरभगवान सिंह, नवीन मोटवानी आदि ने भी केक कटवाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर आदरणीय दादा जी को बधाइयाँ और शुभकामनाएं प्रेषित की।