बाबा टेऊंराम सेवा मंडली ने की गौसेवा।

बिलासपुर : सतगुरु स्वामी टेऊंराम चालीसा महोत्सव के अंतर्गत श्री प्रेम प्रकाश आश्रम सरकंडा में नियमित चालीसा पाठ एवं सेवाएं की जा रही है, इसी तारतम्य में समस्त मंडली द्वारा आज श्री कृष्ण गौशाला नारियल कोठी दयालबंद में गो माँता की सेवाएं की गयी सर्वप्रथम गौमाता की पूजा आरती के साथ पौष्टिक आहार मौसमी फल, सब्जियां से गोवंश को तृप्ति कराई गई, श्रद्धा से सरोबार प्रेमियों ने झूमते गाते सुरम्य भजनों के साथ सेवा का आनंद लिया, अंत में जय जगदीश हरे आरती के साथ पललव पाकर कार्यक्रम का समापन किया गया, कार्यक्रम में सभी सदस्यों की सेवा सराहनीय रही प्रमुख रूप में सर्व श्री चंदीराम चंद नानी , मनोहर पमनानी , प्रभु छुगानी , श्याम वाधवानी, देवानंद पाहुजा , अमर रोहरा , राहुल पाहुजा, मनोहर मोटवानी, श्याम चिमनानी विककी सजनानी , मनोज अडवाणी कमल चिमनानी ,i गोपी पजवानी एवं महिला मंडल से कविता,भारती रेखा ,प्रीति,सोना, विनीता, रेशमा, रितु , श्वेता शोभा, माही दिपू , यश आदि ने भाग लिया, यह जानकारी बाबा टेऊंराम सेवा मंडली के सेवादार सोनू पाहुजा ने दी।