पुणे (महाराष्ट्र) : पुणे मे आयोजित 25वे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन G-20 में भारत के अन्य राज्यों एवं एनजीओ के स्टाल में छत्तीसगढ़ के स्टॉल प्रमुख आकर्षण केन्द्र रहा। 17 जून 2023 से 22 जून 2023 तक आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित भारत के सभी राज्यों तथा एन जी ओ के करीब 120 स्टॉल लगे थे जिसमे प्रदेश के स्टॉल मे एफ एल एन के अंतर्गत एफ एल एन छाता, एफ एल एन मोर थंब पेटिंग, हैंड पेंटिंग, वेजिटेबल पेंटिंग (टमाटर, भिंडी शिमला मिर्च) की गतिविधियां से लोग बहुत ही प्रभावित हो रहे थे कि इतनी आसानी से बच्चे छाता को घुमाकर –घुमाकर हिन्दी वर्णमाला, स्मॉल, केपिटल अल्फाबेट, गणित के चिन्हों एवम, गिनती सीख सकते है बिलासपुर जिले से G 20 पुणे में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली श्रीमती निशा अवस्थी ने बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ में एफ एल एन निपूर्ण भारत मिशन को लेकर प्रदेश में चल रही गतिविधियों में अगना मां शिक्षा , चर्चा पत्र, बहुभाषिता के किताब, भाषा के खेल, अंको का जादू, पाश के खेल, पाकेट बोर्ड, कबाड़ से जुगाड, कठपुतली आदि शामिल रहे। जिसमे एफ एल एन छाता एवम सभी पेंटिग को स्टॉल को देखने आये भारत के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी, महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री श्री दीपक वंसत केसाकर, सहित विभिन्न राज्यों से आए टीम, अभिभावक गण, टीचर्स ने काफी प्रशंसा की। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ से एम डी समग्र शिक्षा इफ्फत आरा, एस सी आर टी के निदेशक श्री राजेश सिंह राणा, सहायक संचालक श्री एम सुधीश जी, कोआर्डिनेटर , श्री आशुतोष पांडे सहित विभिन्न जिलों के 10 शिक्षकों में बिलासपुर जिले का प्रतिनिधित्व श्रीमती निशा अवस्थी, श्रीमती उषा कोरी विकासखंड बिल्हा, श्रीमती सावित्री सेन विकासखड ,-मस्तूरी ने किया। बिलासपुर जिले के शिक्षा अधिकारी श्री डी के कौशिक जी, डी एम सी श्रीमती अनुपमा राजवाड़े जी ए पी सी समग्र शिक्षा श्रीमती सुनीता पांडे जी ने सभी शिक्षिकाओं को जी 20 के सफल आयोजन के बाद सकुशल घर वापसी पर बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की एवम आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने को प्रेरित किया।