महानगरों की तर्ज पर विकसित होगा सेमरिया क्षेत्र : के.पी.त्रिपाठी।

रीवा (म.प्र.) : समुदायिक भवन सिमरिया में विधायक के पी त्रिपाठी की पत्रकार वार्ता संपन्न हुई जिसमें भा ज पा के 9 वर्षों के विकास कार्यों की उपलब्धियों के बारे में विधिवत एक एक कार्य को बताया पूछे गए सवालों के जवाब में श्री त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल घोषणाएं नहीं करती करके दिखाती हैं रीवा जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं और आठों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है जिससे समूचे जिले का नक्शा बदल गया सड़कों का जाल बिछ गया जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल नलोके द्वारा मीठा पानी पहुंचाया गया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बन जाने से रीवा जिला वासियों को एवं बाहर से आने वाले 20000 लोगों का बाईपास सर्जरी एनजीओ प्लास्टिक ब्रेन का इलाज आयुष्मान के अंतर्गत हुआ है एवं स्वास्थ्य का लाभ लोगों को मिला इसी तरह सिमरिया क्षेत्र भी महानगरों की तर्ज पर विकसित हुआ है विधायक के पी त्रिपाठी ने आगे कहा है की ग्राम खड्डा से मुरियारी मार्ग बिहार नदी पर 846 लाख की लागत से मार्ग का हाल ही में भूमि पूजन किया गया है पुरवा फाल नदी का बृहद पुल निर्माण सेमरिया में 4 बड़े पुल बन जाने से लोगों का आवागमन सुनिश्चित हो गया है जिससे मुख्यालय तक पहुंचने में आसानी हुआ रीवा जिले का सबसे बड़ा गोवंश गौशाला जहां 5000 गाय रहने की व्यवस्था है सड़कों पर गाय इकट्ठा होती थी जिससे आए दिन एक्सीडेंट के कारण सैकड़ों काय गायों की मोती रोज होती रही हैं गोवंश बन जाने के कारण अब सड़कों पर गाय कम दिखते हैं और बहुत जल्द एक और बड़ा गोवंश बनने जा रहा है जिससे 10,000 गाय इकट्ठा हो सकेगी तथा जिस तरह सोलर प्लांट सौर ऊर्जा से विद्युत तैयार की गई है उसी तरह गाय के गोबर से बिजली सेमरिया क्षेत्र में पैदा होगा सिमरिया क्षेत्र पर्यटन एवं धार्मिक क्षेत्र शुरू से माना जाता रहा है जिससे मेरे 5 वर्षों के विधायक काल में नक्शा बदल दिया बसामन मामा तीर्थ स्थान को भव्य रूप दे दिया मंदिर का निर्माण यात्रियों के रुकने की व्यवस्था हेतु के धर्मशाला का निर्माण कराया गया घूमने लायक पार्क एवं पुरवा फाल को आकर्षित दर्शनीय बनाया गया है जहां आज सैकड़ों पर्यटक रोज आते हैं जिससे यहां के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है सिमरिया क्षेत्र में 90 बेड का हॉस्पिटल बन रहा जो कार्य प्रगति पर है शेष 25% बचा दो-तीन माह के अंदर तैयार होगा हो जाएगा जो 15000 करो रुपए की लागत से तैयार हो रहा जिसे सिमरिया क्षेत्र के लोगों को सेमरिया में ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो जाएगी यहां की जनता सब जानती है और मेरे साथ है। सेमरिया क्षेत्र चारों तरफ जंगल एवं उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा क्षेत्र है सेमरिया से 25 किलोमीटर की दूरी पर जल मोहरा बाद है जो कभी बंधन जमीन मानी जाती थी उसे उपजाऊ बनाने का काम हमारी भाजपा सरकार की देन है जहां आदिवासियों का क्षेत्र है झोपड़ी बनाकर रहते थे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर घर पक्का मकान शौचालय की सुविधा उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर देने का काम मेरी सरकार और मेरे प्यार से हुआ है पुणे सिमरिया क्षेत्र में बाणसागर योजना के तहत नाहर पहुंचाकर खेती का धंधा 4 गुना बढ़ गया जलालाबाद गांव में करोड़ों की लागत से सड़क आरसीसी रोड बनवाया जा रहा है आने वाले समय में जलमोहरा बाध जंगल नहीं शहरों में विकसित होगा क्षेत्र को रोजगार से जोड़ने के लिए कुटीर उद्योग लगाने की तैयारी है जिस जिससे हर घर में हर महिलाओं को रोजगार की सुविधा मिलेगी सेमरिया क्षेत्र में 4 बड़े बड़े तालाबों का निर्माण भी कराया गया है जिसमें चारों तरफ से बाउंड्री वाल पार्किंग मंदिर तथा झरना आदित्य सुशोभित किया जाएगा सिमरिया में एक बड़ा स्टेडियम बनवाया गया है जिसमें खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म होगा यह अति शीघ्र ओपनिंग होने वाली है यही मेरा प्रयास है।