बिलासपुर : मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊंराम महाराज जी के अवतरण दिवस पर चालीस दिनों से चल रहे पाठ, सत्संग, अमृत वचन, आरती, पलव, संत सेवा नारायण सेवा, गौ सेवा, रक्तदान, भक्ति गीत एवं भजन आदि कार्यक्रमों का परायण हुआ, पूरे चालीस दिनों तक सभी प्रेमियों ने मिलकर उत्साह पूर्वक गुरु महराज का चालीसा र्पव मनाया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस वर्ष विशेष उत्साह सभी सदस्यों में देखा गया भक्तिमय दिन कैसे बीते पता ही नहीं चला, हरिद्वार से पधारे संत यश साई ने बाबा टेऊंराम सेवा मंडली द्वारा किए कार्यों की सराहना की और आगे भी विस्तार की आशा व्यक्त करते हुए मुख्यालय की और से प्रमुख सदस्यों को आशीर्वाद स्वरूप प्रखर एवं प्रसाद भेंट किया सभी भक्तों द्वारा एवं विशेष आमंत्रित महिला मंडल द्वारा भक्तिमय भजन से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने पुज्य गुरुदेव का केक काटकर जन्म दिवस मनाया स्वामी टेऊ राम चालिसा पाठ, पलव आरती के साथ विश्व कल्याण की भावना के साथ श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसाद ग्रहण कर परायण हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री चंदिराम चंदानी, श्याम चिमनानी, मनोहर पमनानी, प्रभु छुघानी, देवानंद पाहुजा, कमल चिमनानी, अमर रोहरा , सोनू पाहुजा, विकी सजनानी,गोपी पंजवानी, मनोज अडवाणी सटिश सिलवानी महिला मंडल से कविता,रेखा,भारती,उषा, सोना, विनीता,शोभा, श्वेता, माहि, दिपू इत्यादि का सराहनीय कार्य रहा यह जानकारी बाबा टेऊंराम सेवा मंडली के सेवादार अमर रोहरा ने दी।